Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss OTT 3 Fame Ranvir Shorey Slams Sana Makbul To Call Him Male Chauvinist

बिग बॉस ओटीटी 3: रणवीर शौरी ने पुरुषवादी कहने सना मकबूल को लगाई फटकार, कहा- मुझे उनके कुत्ते वाली घटना...

  • रणवीर शौरी की वेब सीरीज 'शेखर होम' हाल ही में रिलीज हुई है। रणवीर की इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्टर रणवीर शौरी हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 3 में नजर आए थे। इस शो में आने के बाद रणवीर काफी सुर्खियों में आए गए हैं। शो के दौरान रणवीर ने अपने गेम से सभी को खूब इंप्रेस किया। शो के दौरान रणवीर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खुलकर बात की। सभी को उम्मीद थी कि रणवीर टॉप 2 में अपनी जगह जरूर बनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और सना मकबूल इस सीजन की विनर बनीं। वहीं, घर में उनके और सना मकबूल के बीच काफी विवाद देखने को मिला था। शो खत्म होने के बाद भी रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच एक बार फिर जुबानी जंग छिड़ गई है। यही नहीं, सना ने रणवीर पर हाल ही में पुरुषवादी होने का टैग लगाया था। इसके बाद अब एक्टर ने उन्हें महिलावादी कहकर फटकार लगाई है। साथ ही रणवीर ने सना पर शो में उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार करने की बात भी कही।  

पुरुषवादी का टैग लगाने पर सना को रणवीर ने लगाई फटकार

सना मकबूल ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में  रणवीर पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो ऐसे पुरुषवादी किस्म के लोगों में से हैं, जो इस बात को पसंद नहीं कर सकते कि महिलाएं उनसे बढ़िया काम करें। ऐसे में अब रणवीर शौरी ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए अपने इंटरव्यू में सना के इस बयान पर उन्हें करारा जवाब दिया है। उन्होंने इंटरव्यू में कहा, 'मेरा मानना है कि सना एक महिला प्रधान किस्म के लोगों में से हैं। आपको सम्मान तभी मिलता है जब आप दूसरों को देते हैं, लड़की होने का मतलब ये नहीं कि दुर्व्यवहार करने और बेबाक होने का लाइसेंस मिल जाए।'

अब उसे रोना नहीं चाहिए क्योंकि...

रणवीर शौरी ने आगे कहा,  'जब उसने मुझे कुछ कहा, तो मैंने उसे भी पलट कर जवाब दिया, तो अब उसे मेरे तरफ से उनका अनादर करने पर रोना नहीं चाहिए। शुरू में, हम बहुत अच्छे से मिलते थे, मैं उसे प्यार से पूकी बुलाता था। लेकिन जब मैंने उनके मुंह से अपने बारे में टिप्पणी करते सुना तो बहुत बुरा लगा, लेकिन मुझे कुत्ते वाली घटना के बारे में नहीं पता था। यह एक अच्छे नोट पर शुरू हुआ, लेकिन बाद में जब हमारे बीच झगड़े होने लगे तो वह इस मुद्दे को घुमा-फिराकर पेश करने लगी और यह बात पकड़ में आ गई।'

रणवीर शौरी का वर्कफ्रंट

रणवीर शौरी की वेब सीरीज 'शेखर होम' हाल ही में रिलीज हुई है। रणवीर की इस सीरीज को आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। यह एक क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज है। इसमें रणवीर के अलावा केके मेनन, कीर्ति कुल्हारी, रसिका दुग्गल और दिव्येंदु भट्टाचार्य लीड रोल में नजर आ रहे हैं।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें