Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg boss 18 winner karan veer mehra talks about vivian d sena called him arrogant

करण वीर मेहरा ने विवियन को बताया घमंडी, कहा- मुझे उससे जलन होती थी

बिग बॉस 18 के विनर करण वीर मेहरा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में रनरअप रहे लाडला विवियन से अपने रिश्ते के बारे में खुल कर बात की। एक्टर ने बताया कि विवियन को घमंड है। उन्हें एक्टर से जोड़ी जलन भी थी जो शो के दौरान उन्होंने स्वीकार की।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
करण वीर मेहरा ने विवियन को बताया घमंडी, कहा- मुझे उससे जलन होती थी

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद भी शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स के रिश्ते और विवाद सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में शो के विनर करण वीर मेहरा ने अपने साथी कंटेस्टेंट विवियन डीसेना के बारे में खुलकर बात की। जहां दोनों की दोस्ती से शुरुआत हुई थी, वहीं शो के दौरान इनकी बॉन्डिंग में कई उतार-चढ़ाव आए। अब दोनों ने एक दूसरे से अपने सारे रिश्ते खत्म कर लिए हैं। विवियन ने शो से बाहर आते ही करण वीर को अपने इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया था। इस पूरे मामले पर विनर करण ने चुप्पी तोड़ी है।

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में करण से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि विवियन अपने प्रोफेशनल करियर को लेकर घमंड रखते हैं? इस पर करण ने जवाब दिया, "विवियन को वैसे ही घमंड है। पता नहीं किस चीज का, पर वो है। उनमें एक एटीट्यूड है, जो उनकी पर्सनैलिटी का हिस्सा है। अगर वो इस इंडस्ट्री में नहीं होते, तब भी वो ऐसे ही होते। कुछ लोग स्वभाव से ऐसे होते हैं।" करण वीर मेहरा ने आगे स्वीकार किया कि उन्हें विवियन से जलन थी। उन्होंने कहा, "मैंने खुद कहा था कि मुझे जलन होती थी, क्योंकि विवियन को कई चीज़ें आसानी से मिल गईं। वो हमेशा इंडस्ट्री का 'लाडला' रहा है। उसे टॉप 2 में अनाउंस कर दिया गया और वो टॉप 2 में था भी। उसकी पर्सनल लाइफ भी अब एक बेहतर स्टेज में है, जबकि हम दोनों की लाइफ में उतार-चढ़ाव आए हैं।"

 

बिग बॉस 18 खत्म होने के बाद भी दोनों की अनबन बरकरार है। करण ने खुलासा किया कि विवियन और उनकी पत्नी नूरन अली ने शो के बाद हुई पार्टी में उन्हें इनवाइट तक नहीं किया। हालांकि, करण का कहना है कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। वो अपनी दुनिया में खुश हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें