Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीBigg Boss 18 Promo shilpa shirodkar says she fought with namrata shirodkar vivian dsena says people misjudge him

Bigg Boss 18: अनुराग कश्यप के सामने रोईं शिल्पा शिरोड़कर, विवियन डीसेना ने शेयर किया अपना दुख

  • अनुराग कश्यप के सामने अपनी बहन नम्रता शिरोड़कर को यादकर ‘बिग बॉस 18’ की शिल्पा शिरोड़कर के आंसू निकल आए। वहीं विवियन डीसेना ने फिल्म मेकर के बोल्ड सवालों का जवाब दिया।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 12:28 AM
share Share

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में बिग बॉस, घर में फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप का स्वागत करते सुनाई देते हैं। अनुराग अपने पॉडकास्ट में सबसे पहले शिल्पा शिरोडकर का स्वागत करते हैं। शिल्पा बात करते-करते रो पड़ती हैं। वहीं विवियन डीसेना, अनुराग के साथ अपनी दिल की बातें शेयर करते हैं। वह शो जीतने की इच्छा जताते हैं।

क्यों रोईं शिल्पा?

प्रोमो की शुरुआत में बिग बॉस, घरवालों को बताते हैं कि घर में समय समय पर मीडिया जगत की बड़ी-बड़ी हस्तियां आने वाली हैं। फिर वे अनुराग कश्यप का घर में स्वागत करते हैं। इसके बाद, अनुराग, शिल्पा से कहते हैं कि उन्हें डिप्लोमेटिक का टैग मिल गया है। इस पर उन्हें क्या कहना है? शिल्पा कहती हैं, ‘यहां घरवाले नहीं हैं न, मेरे अपने जो मुझे पकड़े और कहें...मैं अपनी फैमिली में सबसे छोटी हूं।’ अनुराग हैरान रह जाते हैं। वह पूछते हैं, ‘आपकी बहन नम्रता शिरोड़कर आपसे बड़ी हैं?’ शिल्पा कहती हैं, ‘हां।’ इसके बाद, अनुराग, शिल्पा से नम्रता के बारे में सवाल करते हैं। शिल्पा बताती हैं कि उनकी और नम्रता की लड़ाई हुई थी, उन्होंने 2 हफ्ते तक नम्रता से बात नहीं की और फिर वह बिग बॉस के घर में आ गईं। शिल्पा रो पड़ती हैं। वह कहती हैं कि उन्हें उनकी बहन की बहुत याद आ रही है।

विवियन ने शेयर किया अपना दुख

इसके बाद विवियन आते हैं। अनुराग, विवियन से पूछते हैं कि क्या उनके ऊपर प्रेशर है कि उनकी बेटियां ये शो देख रही होंगी और उनके बारे में क्या सोच रही होंगी? इस पर विवियन बोले, ‘मैं अपनी जिंदगी में मोस्टली 98% मिसजज किया गया हूं। मतलब जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं तो यही धारणा बना लेते हैं कि ये तो आदमी ही खराब है।’ अनुराग ने कहा, ‘अंदर आने के बाद बाहर जाने का मन करता है या जीतने का मन करता है?’ विवियन बोले, ‘लाडला हूं, लाडला होकर जीत नहीं पाया तो… मतलब मुझे असाइनमेंट समझ नहीं आएगा तो किसे आएगा।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें