BB18: सामने आए चाहत के सीक्रेट बॉयफ्रेंड, बोले- 6 साल पहले तय कर लिया था कि वो बिग बॉस...
- सलमान ने एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमें चाहत केक के सामने बैठकर पोज देती नजर आईं थीं। वहीं, चाहत की मां ने बिग बॉस मेकर्स को चैलेंज दिया था कि अगर वो चाहत के बॉयफ्रेंड को सामने लाते हैं तो वो 21 लाख रूपये देंगी।
बिग बॉस 18 को लेकर इस वक्त काफी हाइप बना हुआ है। इस शो से जुड़े नए अपडेट्स लगातार सामने आ रहे हैं। हाल ही में बिग बॉस के घर में चाहत पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर काफी तमाशा देखने को मिला। सलमान ने वीकेंड का वार पर एक तस्वीर दिखाई थी, जिसमें चाहत एक केक के सामने बैठकर पोज देती नजर आईं थीं। वहीं, चाहत की मां ने बिग बॉस मेकर्स को चैलेंज दिया था कि अगर वो चाहत के बॉयफ्रेंड को सामने लाते हैं तो वो 21 लाख रूपये देंगी। इसके बाद कमाल आर खान ने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके उन्होंने चाहत का बॉयफ्रेंड बताया था। ऐसे में अब खुद चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड सामने आ गए हैं और उन्हें इस पूरे मामले का सच बताया। आइए जानते हैं कौन है वो?
सामने आए चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड
चाहत पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का टैग किसी और को नहीं बल्कि एक्टर मानस शाह को मिला है। मानस ने टेली चक्कर को अपना इंटरव्यू दिया है। इस इंटरव्यू में मानस से पूछा गया कि चाहत के रूमर्ड बॉयफ्रेंड का टैग मिलने के बाद कैसा लग रहा है। इस पर मानस कहते हैं, 'स्मार्ट बॉयफ्रेंड, शातिर दिमाग वाला इसका टैग मुझे दे दो क्योंकि जिस तरह से मुझे दिखाया जा रहा है कि मैंने 5-6 साल पहले ही विजुअलाइज कर लिया था कि मुझे प्राइवेसी रखनी है वो 6 साल बाद वो बिग बॉस में जाएगी। यार गाइज ऐसा कुछ भी नहीं है। मेरा विश्वास कीजिए।'
एक ही वीडियो क्रॉप करके घूम रहा है
मानस ने आगे कहा, 'एक तस्वीर को क्रॉप-क्रॉप-क्रॉप करके ऐसे दिखाया जा रहा है कि पूछो मत। सारे वो जो कपड़े और डांस वाला वीडियो घूम रहा है वो हमारे शो हमराी बहू सिल्क के सेट का है। ऐसा भी नहीं कि हम कहीं अग पार्टी कर रहे हैं। चाहत वही करेगी जो उसकी मम्मी कहेंगी। सारी दुनिया एक तरफ अगर उसकी मम्मी कहेंगी कि वो खुश हैं तो उसके चेहरे पर अलग ही खुशी होगी। उस केक में ऐसा क्या लिखा था, जिसमें इतना बवाल मचा था।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।