Anupama 14 April 2025 Written Update Aryan to Replace Prem Ishani Trapped in Drugs Anupama 14 April 2025: ड्रग्स के दलदल में फंस जाएगी ईशानी, आर्यन छीनेगा प्रेम का हर अधिकार, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAnupama 14 April 2025 Written Update Aryan to Replace Prem Ishani Trapped in Drugs

Anupama 14 April 2025: ड्रग्स के दलदल में फंस जाएगी ईशानी, आर्यन छीनेगा प्रेम का हर अधिकार

  • Anupama 14 April 2025: अनुपमा सीरियल में सोमवार को एक तरफ जहां ख्याति पहली बार राघव से मिलेगी, वहीं दूसरी तरफ अनु को पता चलेगा कि ईशानी ड्रग्स की लत में फंस चुकी है।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 April 2025 03:06 PM
share Share
Follow Us on
Anupama 14 April 2025: ड्रग्स के दलदल में फंस जाएगी ईशानी, आर्यन छीनेगा प्रेम का हर अधिकार

Anupama 14 April 2025 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का सोमवार का एपिसोड शुरू होगा 'अनु की रसोई' में डॉक्टर की विजिट के साथ। यह वही डॉक्टर होगा जो जेल में राघव का इलाज किया करता था। डॉक्टर बताएगा कि जेल में राघव की दवाएं चलती थीं जो वह समय से लेता था, लेकिन क्योंकि शायद अब वो अपनी दवाइयां वक्त पर नहीं ले रहा है, इसलिए उसकी तबीयत बिगड़ रही है। अनुपमा डॉक्टर के जाने के बाद राघव से बात करने का फैसला करेगी और उससे उसके इन दौरों की वजह पूछेगी। वह पूछेगी कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से उसे यह दौरा पड़ा।

कृष्ण कुंज में घुल-मिल गई है ख्याति

राघव कोने में पड़े मैगजीन के कवर पेज की तरफ इशारा करेगा जिस पर पराग कोठारी की तस्वीर है। अनुपमा सोच में पड़ जाएगी कि आखिर माजरा क्या है, तब अंश कहेगा कि पराग जी से क्या ही कनेक्शन हो सकता है, क्या पता कि इस मैगजीन में कुछ ऐसा छपा हो जो उन्हें ट्रिगर कर गया हो। अनुपमा घर पहुंचकर ख्याति को हिम्मत देने की कोशिश करेगी और ख्याति ने भी अब परिवार के लोगों में घुलना, मिलना शुरू कर दिया है। लीला और ख्याति साथ में अच्छा वक्त बिता रहे हैं लेकिन कोठारी निवास में चीजें ठीक नहीं हैं।

आर्यन छीन रहा है प्रेम का हर हक

आर्यन को क्योंकि नई-नई रईसी मिली है, तो ऐसे में वो नौकरों को बेइज्जत करना और उन्हें नीचा दिखाना जारी रखे हुए है। इतना ही नहीं आरती से लेकर डिनर टेबल तक पर आर्यन अपने भाई प्रेम की जगह छीनने की भरसक कोशिश कर रहा है। जब प्रेम अनु की रसोई जाएगा तो आर्यन अपने पिता पराग के साथ दफ्तर चलने की इच्छा जताएगा, जिससे वसुंधरा और पराग दोनों को ही वह अच्छा लगने लगा है। मोटी बा तो तंजिया अंदाज में कह भी देंगी कि कोई तो अपने बिजनेस के बारे में सोच रहा है।

ईशानी को पड़ गई है ड्रग्स की लत

कृष्ण कुंज में पाखी जब अपनी बेटी ईशानी को लेकर घबराई हुई इधर से उधर घूम रही होगी तब लीला कहेगी कि अब समझ आ रहा है कि अनुपमा को तूने कितना परेशान किया था। लीला से जब पाखी ईशानी के बारे में पूछेगी तो वह कहेगी कि तू कब किसी को कुछ बताकर जाती थी, ऐसे ही ईशानी भी नहीं गई है। लेकिन अनुपमा के होश उड़ जाएंगे जब उसे पता चलेगा कि ईशानी गलत संगत में पड़ गई है और ड्रग्स वगैरह लेने लगी है। अनुपमा ईशानी को वापस लाने का फैसला करेगी, लेकिन राघव का क्या? उसकी जिंदगी में वापस सुबह कैसे होगी? इस सवाल का जवाब हमें जल्द ही मिलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।