Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीAbhishek Malhan Troll Elvish Yadav As He Comment On Brother Trigger Insaan Says Apko Government Se Kya Mila Tha

भाई ट्रिगर इंसान को ट्रोल करने पर अभिषेक मल्हान का एल्विश यादव पर पलटवार , कहा- आपको सरकार से क्या मिला, हथकड़ी?

अभिषेक मल्हान और एल्विश यादव के बीच बिग बॉस ओटीटी 2 में कड़ी टक्कर देखने को मिली थी और अब भी यह बरकरार है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 June 2024 07:44 PM
share Share
Follow Us on

बिग बॉस ओटीटी 3 बहुत खास होने वाला है क्योंकि इस बार होस्ट हैं मोस्ट यंग, हैंडसम और कूल अनिल कपूर जी। इस बार सुनने में आ रहा है कि कैरिमिनाटी शो में जा रहा है, लेकिन इसे माइक की जरूरत तो पड़ेगी नहीं क्योंकि वह बोलता कम है और चिल्लाता जाता है। मैं यह भी सोच रहा हूं कि कहीं कैरी की रोस्टिंग से होस्ट गुस्सा ना हो जाए या कहीं वह अपनी रोस्टिंग से शो जीत ना जाए।

ट्रिगर्ड इंसान को लेकर किया कमेंट

इसके अलावा मुझे लगता है निश्चय मल्हान यानी ट्रिगर्ड इंसान को भी जाना चाहिए। हर सीजन मल्हान परिवार में से किसी एक को जाना चाहिए क्योंकि कोई तो चाहिए रनरअप के लिए। तीसरा कंटेस्टेंट होना चाहिए टेक्नो भाई ताकि उन्हें पता चल जाए कि कम्प्यूटर का गेम और रियल गेम अलग होता है।

अभिषेक का करारा जवाब

वहीं एल्विश के इस पोस्ट पर अब अभिषेक का कमेंट आया है। अभिषेक ने कुछ ऐसा कमेंट किया है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उन्होंने एल्विश को ही ट्रोल कर दिया है। अभिषेक ने लिखा, 'अरे एल्विश भाई निश्यचर गर्वमेंट से अवॉर्ड जीता था। आपको गक्वमेंट से क्या मिला था। इसके साथ ही अभिषेक ने हंसने वाला इमोजी और हथकड़ी वाला इमोजी पोस्ट किया है।'

अब इस कमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस की टक्कर चल रही है। एल्विश के फैंस उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो अभिषेक के उन्हें। खैर इन सब टक्कर के बीच आपको बता दें कि

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें