शुरुआती 8 दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली है ये फिल्म, एनिमल ने दी गदर 2- बाहुबली 2 सहित केजीएफ 2 को दी मात
रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल तेजी से कमाई कर रही है। फिल्म को दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है। शुरुआती 8 दिनों के कलेक्शन से भी एनिमल रिकॉर्ड बना चुकी है। जाने 8 दिनों में सबसे अधिक कमाई वाली 10 फिल्में।
Bollywood Highest 1st 8 Days Collection Movies: रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल स्टारर फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने वीकेंड में फिर से जोड़ पकड़ा है। एनिमल, शुरुआती 8 दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। एनिमल ने गदर 2, केजीएफ 2, टाइगर 3, सुल्तान, बाहुबली 2 आदि सहित कई फिल्मों को मात दे दी है।
शुरुआती 8 दिनों में सबसे अधिक कमाई करने वाली टॉप 10 फिल्में
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड जवान और पठान के पास है। वहीं इस साल और भी कई फिल्मों ने ताबड़तोड़ कमाई की है। बात शुरुआती 8 दिनों में सबसे अधिक कमाई वाली फिल्मों की करें तो इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एनिमल है। देखें टॉप 10 की लिस्ट और उनका शुरुआती 8 दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.....
1. जवान: 347.98 करोड़ रुपये
2. पठान: 336 करोड़ रुपये
3. एनिमल: 322.37 करोड़ रुपये
4. गदर 2: 305.13 करोड़ रुपये
5. केजीएफ चैप्टर 2: 268.63 करोड़ रुपये
6. बाहुबली 2: 266.75 करोड़ रुपये
7. टाइगर 3: 224.50 करोड़ रुपये
8. सुल्तान: 219.64 करोड़ रुपये
9. वॉर: 219.25 करोड़ रुपये
10. टाइगर जिंदा है: 217.60 करोड़ रुपये
वर्ल्डवाइड भी तेजी से कमाई कर रही है एनिमल
बता दें कि फिल्म एनिमल एक ओर जहां घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर रही है तो दूसरी ओर वर्ल्डवाइड भी तेजी से कमाई कर रही है। फिल्म 600 करोड़ से अधिक कमाई कर चुकी है। वहीं बात कुछ और बड़ी फिल्मों की करें तो वर्ल्डवाइड कलेक्शन कुछ ऐसा है...
दंगल: 2070.3 करोड़ रुपये
जवान: 1160 करोड़ रुपये
पठान: 1055 करोड़ रुपये
गदर 2: 686 करोड़ रुपये
केजीएफ चैप्टर 2: 1215 करोड़ रुपये
बाहुबली 2: 1788 करोड़ रुपये
सुल्तान: 627.82 करोड़ रुपये
बजरंगी भाईजान: 922.03 करोड़ रुपये
2.0: 744.78 करोड़ रुपये