Animal Box Office Collection Day 18 Ranbir Kapoor Bobby Deol Rashmika Mandanna Anil Kapoor Movie Know Monday Collection Animal Box Office: सोमवार को भी एनिमल ने जमकर छापे नोट, अब 600 करोड़ पर साधा निशाना, जानें कलेक्शन , Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Animal Box Office Collection Day 18 Ranbir Kapoor Bobby Deol Rashmika Mandanna Anil Kapoor Movie Know Monday Collection

Animal Box Office: सोमवार को भी एनिमल ने जमकर छापे नोट, अब 600 करोड़ पर साधा निशाना, जानें कलेक्शन

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' हर दिन कमाई के नए रिकॉर्ड ब्रेक कर रही है। 1 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

Priti Kushwaha लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 18 Dec 2023 07:46 PM
share Share
Follow Us on
Animal Box Office: सोमवार को भी एनिमल ने जमकर छापे नोट, अब 600 करोड़ पर साधा निशाना, जानें कलेक्शन

Animal Box Office Collection Day 18: रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'एनिमल' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म में जमकर एक्शन के साथ बोल्ड सीन्स दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच रहे हैं। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की एनिमल एक दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हुई थी। कमाई के मामले में रणबीर की फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस को हिला कर रख दिया है। फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं। एनिमल में रणबीर के साथ बॉबी देओल और अनिल कपूर की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। फिल्म हिंदी भाषा के साथ अन्य भाषाओं में भी धमाल मचा रही है। ऐसे में रविवार को एनिमल ने 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। ऐसे में अब सबको उम्मीद है कि फिल्म आने वाले दिनों में 600 करोड़ का आंकड़ा भी छू लेगी। आइए जानते हैं कि सोमवार को इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन किया।

सोमवार को भी जारी रहा रफ्तार
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' की कमाई में बीते दिनों भले हर कमी आई थी, लेकिन वीकेंड में इसने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है। ऐसे में अब 18वें दिन यानी सोमवार के शुरुआती आंकड़े आ चुके हैं। Sacnilk की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'एनिमल' ने 18वें दिन 2.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये आंकड़े सही रहे तो मूवी का कुल कलेक्शन अब 515.24 करोड़ रुपये हो गया। फाइल आंकड़ों के लिए आपको इंतजार करना पड़ेगा। उम्मीद की जा रही है कि फाइनल आंकड़े बेहतर हो सकते हैं।

डे वाइज देखें एनिमल का कलेक्शन
पहला दिन:  63.8 करोड़ रुपये
दूसरा दिन:  66.27 करोड़ रुपये
तीसरा दिन: 71.46 करोड़ रुपये
चौथा दिन:   43.96 करोड़ रुपये
पांचवां दिन:  37.47 करोड़ रुपये
छठवां दिन:  30.39 करोड़ रुपये
सातवां दिन:  24.23 करोड़ रुपये
आठवां दिन: 22.95 करोड़ रुपये
नवां दिन:   34.74 करोड़ रुपये
दसवें दिन: 36 करोड़ रुपये
11वें दिन: 13.85 करोड़ रुपये
12वें दिन: 12.72 करोड़ रुपये
13वें दिन: 10.25 करोड़ रुपये
14वें दिन: 8.75 करोड़ रुपये
15वें दिन: 8.3 करोड़ रुपये
16वें दिन: 12.8 करोड़ रुपये
17वें दिन: 14.5 करोड़ रुपये 
18वें दिन: 2.8 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)
कुल कमाई: 515.24 करोड़ रुपये (अर्ली एस्टीमेट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।