Ramayana के सेट से लीक हुईं कैकेयी-दशरथ की तस्वीरें, डायरेक्टर ने टीम पर लागू किए ये 5 कड़े नियम!
- 'रामायण' के डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म के पहले शेड्यूल में ही सेट से तस्वीरें लीक होने की वजह से काफी परेशान हैं।
Ramayana: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'रामायण' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रणबीर के साथ इस फिल्म में साई पल्लवी सीता के लीड रोल में हैं। इस फिल्म में राम के पिता के रोल लिए अरुण गोविल को फाइनल किया गया है। वहीं, कैकेयी का रोल बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता निभा रही हैं। इस वक्त डायरेक्टर नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर जबरदस्त हाइप बना हुआ है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। लेकिन पहले दिन ही मेकर्स को काफी तगड़ा झटका लगा है। 'रामायण' के शूटिंग सेट से कई तस्वीरें लीक हो गई हैं, जो धड़ल्ले से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इसको लेकर नितेश तिवारी काफी परेशान हैं। ऐसे में उन्होंने अब कुछ कड़े नियम बना हैं।
डायरेक्टर ने लागू किए ये 5 नियम?
'रामायण' के डायरेक्टर नितेश तिवारी फिल्म के पहले शेड्यूल में ही सेट से तस्वीरें लीक होने की वजह से काफी परेशान हैं। इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट के अनुसार नितेश ने सेट पर मौजूद कैमरा पर्सन, क्रू और असिस्टेंट डायरेक्टर्स को समन भेजकर पूछा है कि कैसे शूटिंग की तस्वीरें सेट से बाहर कैसे लीक हुईं। ऐसे में अब नितेश नेसेट पर कई कड़े नियम बनाए हैं। उन्होंने सबसे पहले सेट पर नो-फोन पॉलिसी लागू कर दी है। इसके अलावा नितेश ने सेट पर एक्स्ट्रा स्टाफ और क्रू को सेट से बाहर रहने का आदेश दिया है। सेट पर सिर्फ वही टीम और टेक्नीशियन को रहने की परमीशन होगी। इसके अलावा की किसी की भी सेट पर एंट्री को लेकर पाबंदी लगा दिया गया है।
मेकर्स ने लगाया दिमाग
'रामायण' के डायरेक्टर ने फोटोज लीक ना हो इसके लिए भी दिमाग लगाया है। नितेश तिवारी, रणबीर कपूर का बॉडी डबल को लाने का प्लान बना रहे हैं। ऐसा इसलिए ताकि 'रामायण' से रणबीर की एक्चुअल तस्वीरें सेट से बाहर लीक ना हो सके और फिल्म को किसी भी तरह का नुकसान ना उठाना पड़े। 'रामायण' नितेश तिवारी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए वो किसी भी तरह का रिस्क उठाना नहीं चाहते हैं।