YRKKH Twist: अरमान की अकल ठिकाने लगाएंगी दादी-सा, अभिरा उठाएगी बड़ा कदम
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in Hindi: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पूकी की वजह से अरमान और अभिरा के बीच दूरियां आ रही हैं। आने वाले दिनों में ये दूरियां और बढ़ सकती हैं।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में पूकी को बुखार आ जाएगा। अभिरा की लाख कोशिशों के बाद भी पूकी का बुखार कम नहीं होगा। ऐसे में अभिरा फूट-फूटकर रोने लगेगी। अभिरा, पूकी से कहेगी, ‘आपको तो अभी भी थोड़ा बुखार है। अब अरमान को लगेगा कि मैं पूकी को ठीक नहीं कर पाई।’ अरमान, अभिरा से बात करेगा। वह अभिरा को समझाने की कोशिश करेगा।
अरमान कहेगा, ‘मैं बस इतना चाहता हूं कि हम पूकी के लिए जितना कर सकते हैं उससे भी ज्यादा करें। ये खुशी एक्स्ट्रा प्रेशियस है अभिरा।’ अभिरा, दादी-सा के पास जाएगी। अभिरा कहेगी, ‘उसे मुझमें अपनी पत्नी नहीं दिखाई देती। उस बस एक खराब मां दिखाई देती है जो अपनी बेटी का ख्याल नहीं रख पा रही है।’
दादी-सा, अभिरा को संभालने की कोशिश करेंगी। दादी-सा कहेंगी, ‘तुम्हे अरमान को छोड़कर जाना होगा। अरमान को उसकी गलती का एहसास दिलाओ।’ अब क्या होगा? क्या अभिरा, दादी-सा की बात मान लेगी? क्या अभिरा, अरमान को छोड़कर चली जाएगी?
कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अभिरा, अरमान को छोड़ देगी और फिर शो में लीप आएगा। हालांकि, अभी तक आधिकारिक तौर पर इस आने वाले ट्विस्ट की पुष्टि नहीं हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।