Did Alia Bhatt Cancel Her Cannes 2025 Debut Amid India Pakistan Tension भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या आलिया भट्ट ने कैंसल किया अपना कान डेब्यू?, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडDid Alia Bhatt Cancel Her Cannes 2025 Debut Amid India Pakistan Tension

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या आलिया भट्ट ने कैंसल किया अपना कान डेब्यू?

कान 2025 में आलिया भट्ट के डेब्यू की खबर कुछ दिनों से काफी चर्चा में थी, लेकिन अब खबर आ रही है कि आलिया ने फिलहाल इवेंट को अटेंड करने का प्लान कैंसल कर दिया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:32 AM
share Share
Follow Us on
भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या आलिया भट्ट ने कैंसल किया अपना कान डेब्यू?

आलिया भट्ट के फैंस काफी एक्साइटेड थे क्योंकि इस साल आलिया का कान फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू होने वाला था, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इस इवेंट में जाने का प्लान कैंसल कर दिया है।

आलिया वैसे कान के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थीं, लेकिन मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने लास्ट मिनट में प्लान कैंसल कर दिया। यह फैसला आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया। आलिया ने अपना कान्स डेब्यू पोस्टपोन कर दिया।

देश के लिए लिया यह फैसला

रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने फिलहाल देश में रहने का ही फैसला किया। वैसे आलिया को कान 2025 की ओपनिंग सेरेमनी अटेंड करना था और वीकेंड पर उन्हें ट्रैवल करना था। लेकिन आलिया का मानना है कि फिलहाल उन्हें अपने देश के लिए खड़े होना है।

आगे कर सकती हैं अटेंड

वैसे इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया बाद में इवेंट को अटेंड कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि उनकी टीम डेवलेपमेंट पर ध्यान से नजर रख रही है और अगर सिचुएशन में इम्प्रूवमेंट होता है तो आलिया अपना प्लान रीशेड्यूल कर सकती हैं।

ये भी पढ़ें:भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच आलिया का इमोशनल पोस्ट- हर यूनिफॉर्म के पीछे एक मां है

आलिया की फिल्में

आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जिगरा में नजर आई थीं जो फ्लॉप थी। अब वह अल्फा और लव एंड वार फिल्म में नजर आने वाली हैं। अल्फा में आलिया के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी। वहीं लव एंड वार में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।