Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRanbir Kapoor Starrer Ramayana Shooting Start Arun Govil Work As Dashrath And Lara Dutta As Kaikey

रणबीर कपूर की Ramayana के सेट से फोटोज हुईं लीक, कैकेयी लारा दत्ता और दशरथ अरुण की फोटोज आईं सामने

डायरेक्टर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण के सेट से एक्टर्स की फोटोज वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में लारा दत्ता, अरुण गोविल नजर आ रहे हैं। ये फोटोज देखकर आप भी फिल्म की रिलीज के लिए एक्साइटेड हो जाएंगे।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 5 April 2024 08:55 AM
share Share
Follow Us on

रणबीर कपूर की फिल्म रामायण की जबसे अनाउंसमेंट हुई है तबसे फिल्म को लेकर बहुत बज है। सभी बस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। कुछ समय से फिल्म की स्टार कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा हो रही है और अब तो सेट से कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया पर लीक हो गई हैं जिनमें एक्टर्स के लुक्स सामने आ गए हैं। फैंस इन फोटोज को देखकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं।

अरुण-लारा की लीक फोटो

जूम द्वारा शेयर की गई फोटोज में अरुण गोविल, राजा दशरथ के लुक में दिख रहे हैं। वह फोटोज में छोटे राम, लक्ष्मण और भरत से बात करते हुए दिख रहे हैं। लारा दत्ता, कैकेयी के लुक में दिखीं। लारा ने पर्पल कलर की साड़ी पहनी है और उनके साथ ट्रेडिशनल ज्वैलरी। वहीं इनके अलावा शीबा चड्ढा भी दिखीं जो रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपर्णखा का किरदार निभा रही हैं। वह मरून कलर के लहंगे पहने दिखीं।

फोटो में आपके शानदार सेट दिखे रहा है और नितेश तिवारी भी डायरेक्टर की कुर्सी पर बैठे नजर आए। बता दें कि फिल्म में भगवान राम का किरदार रणबीर कपूर निभाएंगे और सई पल्लवी, सीता का। इन फोटोज को रणबीर के फैंस शेयर कर रहे हैं सोशल मीडिया पर।

 

ramayana set photos

रणबीर की स्पेशल ट्रेनिंग

इससे पहले फरवरी में खबर आई थी कि फिल्म के लिए रणबीर, वॉइस और डिक्शन ट्रेनिंग ले रहे हैं। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर की एक टोन है और कोई भी आंख बंद करके उनकी आवाज पहचान लेंगे तो राम की तरह बोलने और उस डिक्शन के लिए वह ट्रेनिंग ले रहे हैं। नितेश चाहते हैं कि रणबीर की आवाज अलग लगे। रणबीर भी इस ट्रेनिंग को एंजॉय कर रहे हैं।

रामायण के बारे में बता दें कि ऐसा कहा जा रहा है कि सनी देओल, हनुमान और यश के रावण बनने की खबर आ रही है। वहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि बॉबी फिल्म में कुम्भकर्ण और विजय सेतुपति, विभीषण का किरदार निभाते दिखेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें