Preity Zinta Says Her Kaali Avtar Get Active If Anyone Take Her Kids Photos मेरा काली रूप सामने आ जाएगा...प्रीति जिंटा ने दी वॉर्निंग बिना परमिशन के नहीं लेनी बच्चों की फोटोज, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPreity Zinta Says Her Kaali Avtar Get Active If Anyone Take Her Kids Photos

मेरा काली रूप सामने आ जाएगा...प्रीति जिंटा ने दी वॉर्निंग बिना परमिशन के नहीं लेनी बच्चों की फोटोज

प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फैंस से बात की और इस दौरान उन्होंने बताया कि आखिर क्या उन्हें पसंद नहीं। इसके अलावा उन्होंने बताया कि बच्चों की फोटोज अगर कोई लेता है तो उन्हें गुस्सा आ जाता है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 08:25 AM
share Share
Follow Us on
मेरा काली रूप सामने आ जाएगा...प्रीति जिंटा ने दी वॉर्निंग बिना परमिशन के नहीं लेनी बच्चों की फोटोज

प्रीति जिंटा वैसे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अपनी लाइफ के अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। प्रीति भले ही अपनी लाइफ के बारे में सोशल मीडिया पर सब शेयर करती हैं, लेकिन अपने बच्चों को वह लाइमलाइट से दूर रखती हैं। प्रीति के 2 बच्चे हैं जय और जिया। प्रीति अगर उनकी फोटोज शेयर करती भी हैं तो उनका चेहरा हमेशा हाइड करती हैं। अब प्रीति ने बताया कि जब कोई उनके बच्चों की फोटोज लेने की कोशिश करता है तो उन्हें काफी गुस्सा आ जाता है।

क्या पूछा फैन ने सवाल

दरअसल, प्रीति ने सोशल मीडिया पर आस्क मी सेशन रखा जहां वह फैंस के सवालों केजवाब दे रही थीं। इस दौरान प्रीति से एक फैन ने पूछा कि ऐसी एक चीज क्या है जो फैंस उनके बारे में नहीं जानते हैं।

बच्चों को लेकर भी की बात

इस पर प्रीति ने कहा, 'मुझे बिल्कुल पसंद नहीं कोई मंदिर में, सुबह की फ्लाइट, बाथरूम या सिक्योरिटी चेक के दौरान फोटोज ले। इन सब सिचुएशन्स के अलावा आप आराम से मुझसे फोटोज के बारे में पूछ सकते हैं। इसके अलावा अगर कोई मेरे बच्चों की फोटोज ले तो इससे मेरा काली रूप सामने आ जाएगा, नहीं तो मैं काफी हैप्पी पर्सनल हूं। बिना मेरी परमिशन के वीडियोज मत लो क्योंकि यह काफी इरिटेटिंग है। बस आप आराम से मुझसे पूछें और प्लीज मेरे बच्चों को छोड़ दो।'

ये भी पढ़ें:प्रीति जिंटा ने बताया कार एक्सीडेंट में मारा गया था पहला प्यार

लास्ट में की रिक्वेस्ट

प्रीति ने आखिर ने सभी को थैंक्यू कहा और एक रिक्वेस्ट भी की। प्रीति ने लिखा, 'मुझे काफी मजा आया चैट के दौरान। इसके अलावा मैं मीडिया से रिक्वेस्ट करती हूं कि मेरे पूरे रिप्लाई को कोट करें या तो ना करें। मैं यह भी कहना चाहूंगी कि मैं इसके जरिए किसी को तंज नहीं कस रही। मैं संझती हूं कि दुनिया में अलग-अलग तरह के लोग होते हैं और मैं बड़ी हूं तो मैं हर टाइप के कमेंट्स हैंडल कर सकती हूं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।