Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Priyanka Chopra Mother Madhu Chopra Reveals how Nick Jonas convinced her about him being the ideal husband

निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा की मां को इस तरह किया था इम्प्रेस, मधु चोपड़ा बोलीं- मेरा हाथ पकड़ा और कहा…

Madhu Chopra on Priyanka Chopra and Nick Jonas: प्रियंका चोपड़ा की मां ने बताया कि निक ने उनसे पहली मुलाकात में क्या कहा था।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 May 2024 03:36 AM
share Share

प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा ने अपने दामाद निक जाेनस के बारे में बात की। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि निक ने उन्हें शादी के लिए कैसे मनाया था। उन्होंने कहा कि निक के एक कदम ने उन्हें इतना खुश कर दिया था कि वह झटसे उन्हें अपना दामाद बनाने के लिए तैयार हो गई थीं। अब सवाल यह उठता है कि निक ने पहली मुलाकात में ऐसा क्या किया था जिसकी वजह से मधु उनसे इतनी इम्प्रेस हो गई थीं? आइए बताते हैं।

इस तरह किया इम्प्रेस

मधु ने फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा, "जब शादी की बारे में बातें चल रही थीं तब निक इंडिया आए थे। वह मुझसे मिले और मुझे लंच पर ले गए। प्रियंका हमारे साथ नहीं थी। निक ने मुझसे पूछा कि मैं प्रियंका के लिए किस तरह का लड़का चाहती हूं। मैंने उन्हें वो सारे गुण बताए जो मैं अपने दामाद में देखना चाहती थी। उन्होंने मेरा हाथ पकड़ा और कहा, “मैं ऐसा ही लड़का हूं। क्या मैं आपका दामाद बन सकता हूं? मैं वादा करता हूं कि आप अपने दामाद में जो-जो गुण देखना चाहती हैं वो सारे गुण आप मेरे अंदर पाएंगी। एक भी गुण छूटेगा नहीं।”

आदमी अच्छा है- मधु

याद दिला दें, प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की उम्र में लगभग 10 साल का अंतर है। प्रियंका चोपड़ा का जन्म 18 जुलाई, 1982 को हुआ था, जबकि निक जोनस का जन्म 16 सितंबर, 1992 को हुआ था। ऐसे में इंटरव्यू के दौरान मधु से प्रियंका और निक के बीच उम्र के अंतर के बारे में पूछा गया, जिस पर उन्होंने कहा, "कोई फर्क नहीं पड़ा। आदमी अच्छा है, लड़की अच्छी है, दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखते हैं, बस इतना काफी। इस बारे में हमने कभी कोई चर्चा की ही नहीं। मैंने उस नजर से देखा ही नहीं। मैं बहुत खुश थी, बहुत उत्साहित थी। बोलने वाले बोलते रहें।" 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेख