Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़kiran rao says she wants to watch animal movie now because of sandeep reddy vanga craft and ranbir kapoor acting

विवाद के बाद अब एनिमल देखना चाहती हैं किरण राव, बोलीं- सुना है संदीप रेड्डी वांगा…

  • किरण राव और संदीप रेड्डी वांगा के बीच एनिमल और कबीर सिंह का विवाद कुछ वक्त पहले सुर्खियों में था। अब किरण ने संदीप रेड्डी वांगा की तारीफ करते हुए कहा है कि वह एनिमल फिल्म देखना चाहती हैं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 13 March 2024 10:37 AM
share Share
Follow Us on

किरण राव और संदीप रेड्डी वांगा के बीच फिल्म के कॉन्टेट को लेकर वाद-विदा सुर्खियों में रह चुका है। किरण के नेगेटिव कमेंट पर संदीप रेड्डी वांगा और उनकी टीम ने जवाब दिया था। अब किरण राव का कहना है कि वह एनिमल को देखना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि सुना है कि संदीप रेड्डी वांगा का काम और रणबीर की एक्टिंग अच्छी है।

अब देखना चाहती हैं फिल्म

किरण ने लल्लन टॉप से बातचीत में बताया कि उन्होंने अब तक एनिमल नहीं देखी थी क्योंकि उनके हिसाब की फिल्म नहीं है। लेकिन अब वह मूवी देखना चाहती हैं क्योंकि दर्शकों को यह पसंद आई है।

दर्शकों को एक्शन फिल्में आती हैं पसंद

लापता लेडीज को मिलने वाले रिस्पॉन्स पर किरण बोलीं कि किसी फिल्म को दर्शक और क्रिटिक्स दोनों ही पसंद कर लें, यह बहुत कम होता है। उन्होंने कहा कि दर्शकों को ऐक्शन फिल्में ज्यादा पसंद आती हैं जबकि जरूरी नहीं है कि क्रिटिक्स के साथ ऐसा ही हो।

संदीप रेड्डी वांगा का क्राफ्ट अच्छा है

किरण ने कहा, लोगों को आजकल एनिमल जैसी एक्शन से भरपूर फिल्में पसंद आती हैं। मैं यह फिल्म देखना चाहती हूं, यह जरूरी है। इसने खूब कमाई की क्योंकि लोगों ने पसंद किया। मैंने सुना है कि संदीप रेड्डी वांगा का क्राफ्ट अच्छा है। रणबीर भी अच्छे एक्टर हैं। यह फिल्म देखना इंट्रेस्टिंग होगा।

हो चुका है विवाद

किरण राव ने एक सेशन में बातचीत के दौरान कबीर सिंह का उदाहरण देते हुए कहा था कि मूवी में कैसे लड़की का पीछा करना ग्लोरिफाई किया गया है। इस पर संदीप रेड्डी वांगा ने दिल फिल्म का उदाहरण देकर जवाब दिया था। कहा था कि आमिर खान से भी सवाल पूछना चाहिए कि उनकी मूवी का गाना महिला विरोधी है या नहीं। किरण ने जवाब दिया था कि उनके एक्स हसबैंड इस पर माफी मांग चुके हैं और आमिर क्या करते हैं इससे उनका लेना-देना नहीं है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें