Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Kartik Aaryan Endorsed Condom Brand Instead Of Choosing Paan Masala Brand Says Vidya Balan

कार्तिक आर्यन ने कंडोम ऐड के लिए रिजेक्ट कर दिया था पान मसाला एड, विद्या बालन ने बताया

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन साथ में फिल्म भूल भुलैया 3 में नजर आने वाले हैं। दोनों फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे हैं। इतना ही नहीं विद्या और कार्तिक इस दौरान काफी मस्ती करते रहते हैं एक-दूसरे के साथ।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 31 Oct 2024 03:11 PM
share Share
Follow Us on

कई बॉलीवुड स्टार पान मसाला कंपनियों का ऐड करते हैं, जिसकी वजह से उन पर निशाना साधा जाता है। कार्तिक आर्यन ऐसे एक्टर हैं, जिनसे कोई भी पान मसाला का ऐड नहीं करवा सकता, फिर चाहे जितना भी लालच दिया जाए। शाहरुख खान, अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ समेत कई एक्टर्स पान मसाला के ऐड के चलते फैंस के निशाने पर सालों से रहे हैं।

कार्तिक ने ठुकराया पान मसाला ऐड

सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में कार्तिक से जब उनके एंटी पान मसाला स्टैंड के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, 'मैंने पान मसाला ऐड को मना किया है। उन्होंने मुझे कई चीजों का लालच दिया, लेकिन मैंने कभी भी ऐसे ऐड करने के लिए ललचाया नहीं।' इसी इंटरव्यू का हिस्सा रहीं भूल भुलैया की को स्टार विद्या बालन ने भी कार्तिक के पान मसाला के विज्ञापन न करने को लेकर बात की।

कार्तिक ने चुना कंडोप ऐड

उन्होंने कहा कि पान मसाला और कंडोम के ऐड के बीच कंपटीशन था। विद्या ने कहा कि कार्तिक ने पान मसाला जैसे की जगह हेल्थ प्रोडक्ट को चुनना पसंद किया। यह बातें सुनते हुए कार्तिक काफी हंसते रहे और कहा कि प्लीज कोई इन्हें चुप करवाओ। इसके बाद कार्तिक ने कहा कि हां, बिल्कुल मैंने यही चुना। सेफ्टी पहले आती है।

बता दें कि साल 2022 में अक्षय कुमार भी तंबाकू ब्रांड को प्रमोट करने के लिए फैंस के निशाने पर आ गए थे। इसके बाद एक्टर को माफी तक मांगनी पड़ गई थी और कहा था कि वह भविष्य में ऐसी चीजों को लेकर काफी सतर्क रहेंगे। एक्टर ने लिखा था कि मैं पीछे हटता हूं। मैंने पूरी फीस किसी नेक काम के लिए देने का फैसला किया है। इस ऐड में अक्षय के साथ-साथ शाहरुख खान और अजय देवगन भी थे।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें