Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Guess Who Sonu Walia Femina Miss India Universe 1985 The Nandini Of Khoon Bhari Maang Did B Grade lost memory for 2 year

पहचान कौन? मिस इंडिया ने काम न मिलने पर की थीं बी ग्रेड फिल्में, लगा पति की मौत का सदमा और खो दी याददाश्त

  • पहचान कौन? उस एक्ट्रेस का नाम बताइए जिसने ‘महाभारत’ में चित्रांगदा की भूमिका निभाई थी।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 3 May 2024 11:01 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस बनने से पहले इन्होंने 1985 में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था। मिस इंडिया बनते ही इन्हें बॉलीवुड से ऑफर मिलने लगे। ऐसे में इन्होंने 'खून भरी मांग' साइन की और रेखा के साथ फिल्मी दुनिया में डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। पहचाना? नहीं! चलिए आपको इनका नाम बताते हैं।

ये है एक्ट्रेस का नाम

इस एक्ट्रेस का नाम सोनू वालिया है। सोनू ने 'खून भरी मांग' के बाद 1988 में रिलीज हुई फिल्म ‘आकर्षण’ में बेहद बोल्ड सीन्स दिए, लेकिन उन्हें कोई खास लोकप्रियता नहीं मिली। ऐसे में सोनू ने बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया और फिर उन्हें तमाम आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

महाभारत में किया काम

एक्ट्रेस ने हार नहीं मानी। ‘दिल आशना है’, ‘खेल’, ‘स्वर्ग जैसा घर’, ‘आरक्षण’, ‘अपना देश पराए लोग’, ‘तूफान’ और ‘तहलका’ जैसी कई सारी फिल्में कीं। हालांकि, उन्हें पहचान टीवी शोज से मिली। उन्होंने ‘महाभारत’ और ‘बेताल पच्चीसी’ में खास भूमिका निभाई। 

अचानक रचाया ब्याह

सोनू वालिया एक के बाद एक प्रोजेक्ट कर रही थीं। किसी को कानों-कान खबर नहीं थी कि वह किसे डेट कर रही हैं और एक दिन उन्होंने अचानक एनआरआई बिजनेसमैन सूर्य प्रकाश से शादी कर ली। शादी के तकरीबन 13 साल बाद उनके पति का निधन हो गया। पति के निधन का उन्हें इतना गहरा सदमा लगा कि उनकी याददाश्त चली गई। दो साल तक वह अपने माता-पिता के पास रहीं और फिर बाद में उनकी जिंदगी पटरी पर आई। उन्होंने एनआरआई फिल्म प्रोड्यूसर प्रताप सिंह से दूसरी शादी कर ली।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें