राम कपूर के इंटरव्यू के बाद एकता कपूर ने लिखा ‘अनप्रोफेशनल एक्टर’, दी चुप रहने की सलाह
- राम कपूर के इंटरव्यू के बाद एकता कपूर ने एक्टर की तरफ इशारा करते हुए उन्हें अनप्रोफेशनल एक्टर बताया है. एकता ने लिखा अनप्रोफेशनल एक्टर को गलत बातें और झूठी कहानियां नहीं बनानी चाहिए। उन्हें चुप रहना चाहिए।
राम कपूर ने हाल में दिए इंटरव्यू में कई मुद्दों पर बात की, जिसमें बॉलीवुड एक्टर्स, फिटनेस और उनके टीवी शोज शामिल थे। एक्टर ने पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के अपने किसिंग सीन पर भी बात की थी। लेकिन लगता है शो के बारे में बातें करना उनकी प्रोड्यूसर एकता कपूर को अच्छा नहीं लगा। एकता ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए राम के इंटरव्यू की तरफ इशारा करते हुए उन्हें अनप्रोफेशनल बताया। हालांकि, एकता ने अपनी इस स्टोरी में राम का नाम नहीं लिया है।
राम कपूर ने सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में टीवी के इतिहास के पहले किसिंग सीन के बारे में बात करते हुए कहा, ‘एकता कपूर ही वह व्यक्ति थीं जिन्होंने उस सीन को लिखा था और हमें उस सीन को शूट करने के लिए कहा था। मैं एकता से पूछा, 'क्या तुम श्योर हो? यह टीवी पर पहले कभी नहीं हुआ है। यह टीवी का पहला किस है, जो बहुत बड़ी बात है!' एकता बहुत कांफिडेंट थीं और उन्होंने कहा कि हमें यह सीन करना है।’ राम ने आगे बताया कि उन्होंने किसिंग सीन करने से पहले सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं की अपनी को-स्टार साक्षी तंवर से बात की थी। राम कहते हैं ‘मैंने साक्षी से इस बारे में बात की और उन्हें विश्वास दिलाया कि अगर उन्हें कोई दिक्कत है तो वह एकता को संभाल लेंगे।’
इस इंटरव्यू के बाद, एकता कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर राम का नाम लिए बिना लिखा, ‘अनप्रोफेशनल एक्टर जो मेरे शो के बारे में इंटरव्यू दे रहे हैं, उन्हें चुप रहना चाहिए! गलत जानकारी और मनगढ़ंत कहानियां। यह सिर्फ तब तक चल सकती हैं जब तक मैं नहीं बोलती। लेकिन चुप्पी में इज्जत है।’ एकता के इस पोस्ट को राम कपूर के इंटरव्यू से जोड़ कर देखा जा रहा है।