Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMouni Roy Recalls Scary Hotel Incident Says Stranger Stole Room Key And Tried To Open At Midnight

मौनी रॉय ने बताया खौफनाक किस्सा, जब देर रात किसी ने की कमरे में घुसने की कोशिश और…

कई बार सेलेब्स को कुछ अजीब इंसिडेंट्स का सामना करना पड़ता है। अब मौनी रॉय ने बताया कि कैसे एक रात अचानक उनके कमरे में किसी ने घुसने की कोशिश की थी।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 12:11 PM
share Share
Follow Us on
मौनी रॉय ने बताया खौफनाक किस्सा, जब देर रात किसी ने की कमरे में घुसने की कोशिश और…

मौनी रॉय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म भूतनी के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल, पलक तिवारी और संजय दत्त भी हैं। अब हाल ही में मौनी ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने साथ हुए होटल के एक ऐसे इंसिडेंट के बारे में बताया जिससे वह काफी डर गई थीं। एक शख्स देर रात उनके होटल के रूम में घुसने की कोशिश कर रहा था।

क्या हुआ था मौनी के साथ

मौनी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं एक छोटे शहर में थी। मुझे अच्छे से याद नहीं कैसे, लेकिन एक शख्स ने मेरे कमरे की चाबी चुराली और उसे खोलने की कोशिश की। अच्छी बात यह है कि मैं अकेले नहीं थी, मेरी मौनेजर मेरे साथ थी। जब हमें पता चला कि कोई घुसने की कोशिश कर रहा है कमरे में तो हम चिल्लाने लगे।'

आगे क्या हुआ

मौनी ने आगे बताया, 'इसके बाद हमने रिसेप्शनिस्ट को बुलाया। उन्होंने भी बड़े कैजुअली कहा कि हाउसकीपिंग होगा। मैंने पूछा कि कौनसा हाउसकीपिंग गेट खोलता है बिना नॉक करे, बिना बेल बजाए और वो भी रात के 12.30 बजे।'

ये भी पढ़ें:मौनी रॉय से शिल्पा शेट्टी तक, फेस सर्जरी के बाद इन एक्ट्रेसेस का बदला चहरा

लुक्स पर हुई थीं ट्रोल

मौनी को कुछ दिनों पहले उनके लुक्स को लेकर ट्रोल किया जा रहा था। ऐसा कहा जा रहा था कि उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है तो इस बारे में जब उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'कुछ नहीं, देखती ही नहीं। अगर आप स्क्रीन के पीछे बैठकर किसी को ट्रोल करते हो और ऐसे आपको खुशी मिलती है तो कोई बात नहीं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें