संदिग्ध अवस्था में युवक फांसी के फंदे पर झूला, मौत
Sambhal News - गुन्नौर। गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव में युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ली।

गुन्नौर क्षेत्र के एक गांव में युवक ने संदिग्ध परिस्थिति में अपने घर में फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त कर ली। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव सैमला गुन्नौर निवासी सत्यवीर सिंह पुत्र चेतराम ने संदिग्ध अवस्था में रात्रि में अपने घर में फांसी के फंदे पर झूल गया। परिजनों ने बताया कि गुन्नौर से घरेलू सामान लेकर शाम को अपने घर पहुंचा था और खाना खाकर सभी लोग सो गए एवं सत्यवीर सोया नहीं घूमता रहा लगभग आधी रात्रि के समय युवक ने घर में ही फंदा बनाकर लटक गया। जब उसकी पत्नी किसी काम से कमरे से बाहर आई तो उसने देखा देखते ही पत्नी की चीख निकल गई यह सुनकर छत पर सो रहा उसका छोटा भाई मुकेश छत से उतर कर आया तो उसने देखा कि उसका भाई घर के बरामदे में घुटनों के बल लटका हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।