Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvirat kohli hugs wife anushka sharma after icc champions trophy win

विराट कोहली ने जीत के बाद सबसे पहले पत्नी अनुष्का शर्मा को लगाया गले, वायरल हुआ इमोशनल मोमेंट

  • आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के बाद सबसे पहले पत्नी अनुष्का शर्मा को गले लगाने पहुंचे विराट कोहली। दोनों का एक खूबसूरत वीडियो सामने आया है जिसमें क्रिकेटर की खुशी उनके चेहरे पर साफ देखी जा सकती है।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 March 2025 08:05 AM
share Share
Follow Us on
विराट कोहली ने जीत के बाद सबसे पहले पत्नी अनुष्का शर्मा को लगाया गले, वायरल हुआ इमोशनल मोमेंट

विराट कोहली अपने हर मैच के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ जीत का जश्न मनाते देखे गए हैं। बीती रात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हारने के बाद क्रिकेटर सबसे पहले पत्नी को गले लगाने पहुंचे। एक वीडियो सामने आया है जिसमें विराट को अनुष्का से मिलते हुए देखा जा सकता है। एक्ट्रेस स्टेडियम की सीढ़ियों से नीचे उतरते ही विराट को कसकर गले लगा लेती हैं। दोनों इस खास पल को अपने से दूर नहीं जाने देना चाहते। कुछ पल बाद दोनों साथ में नीचे आते हैं और विराट, अनुष्का को पीने के लिए पानी ऑफर करते हैं।

अनुष्का, विराट कोहली की क्रिकेट जर्नी में हमेशा उनका साथ देने पहुंचती हैं। क्रिकेटर के चौके-छक्के वाली पारी पर वो खुश होती हैं, उन्हें चीयर करती हैं और आउट होने पर उदास बैठी रहती हैं। बीती रात दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के फाइनल मुकाबले में भी जब विराट 1 रन बनाकर आउट हुए तो एक्ट्रेस निराश हो गई। लेकिन बाद में जब न्यूजीलैंड को हराकर टीम आईसीसी चैंपियंन बनीं तब एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी वापस लौटी। दोनों के गले लगने वाले वीडियो पर फैंस ने कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा, ‘विराट की असली ट्रॉफी तो यही हैं’, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘सबसे खास पल,’ एक और यूजर ने लिखा, ‘भाभी लकी हैं।’

बता दें, अथिया शेट्टी ने भी अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए टीम इंडिया की जीत पर खुशी जाहिर की थी। तस्वीर में अथिया को टीवी पर KL राहुल को देखते हुए देखा जा सकता है। अथिया अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से स्टेडियम में मौजूद नहीं थीं। लेकिन उन्होंने घर बैठकर टीम की जीत एन्जॉय की। आखिरी बार धोनी की कप्तानी में साल 2013 में टीम आईसीसी चैंपियंस की ट्रॉफी जीती थी। ये जीत कई मायनों में खास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें