Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvikrant massey to be part of ranveer singh starrer don 3 reports

रणवीर सिंह की डॉन 3 में विक्रांत मैसी की एंट्री? विलेन बन देंगे हीरो को टक्कर

  • रणवीर सिंह की फिल्म डॉन 3 को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है इस फिल्म में विक्रांत मैसी की एंट्री हो गई है। विक्रांत फिल्म के विलेन होंगे जो डॉन को टक्कर देंगे।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 28 Jan 2025 09:31 PM
share Share
Follow Us on
रणवीर सिंह की डॉन 3 में विक्रांत मैसी की एंट्री? विलेन बन देंगे हीरो को टक्कर

3 फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'डॉन 3' को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। करीब दो साल पहले फरहान ने रणवीर सिंह को लेकर फिल्म डॉन 3 का एलान किया था। अब ताजा खबरों की मानें इस फिल्म में विलेन की एंट्री को गई है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के विलेन विक्रांत मैसी होंगे। विक्रांत 12 वीं पास, साबरमती एक्सप्रेस जैसी फिल्मों में कमाल कर चुके हैं। अब उन्हें विलेन बने देखना उनके फैंस और फिल्म का इंतजार कर रही ऑडियंस के लिए सरप्राइज होगा।

विक्रांत मैसी डॉन 3 का हिस्सा हैं इसकी अधिकारी घोषणा नहीं हुई है। लेकिन कुछेक न्यूज पोर्टल ने इस खबर को कन्फर्म किया है। अब इंतजार हो रहा है डॉन 3 में विक्रांत के इंट्रोडक्शन वीडियो या उनकी झलक का। विक्रांत शानदार एक्टर हैं, पिछले कई सालों से फिल्मों में एक्टिव हैं। हमेशा हीरो या हीरो के दोस्त के किरदार में दिखने वाले इस मासूम से चेहरे वाले विक्रांत को अब नेगेटिव किरदार में देखा मजेदार होगा।

बता दें, फरहान ने शाहरुख खान के डॉन और डॉन 2 बनाई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की। लेकिन जब डायरेक्टर ने डॉन 3 में रणवीर को लेकर अनाउंसमेंट की थी, तो किंग खान और फिल्म के फैंस को हैरानी हुई थी। रणवीर ने सामने से आकर फैंस से अपील की थी वो उन्हें एक मौका दे कर देखें। इसी बीच फिल्म के बंद होने की भी खबर थी। लेकिन विक्रांत की एंट्री ने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।

दूसरी तरफ विक्रांत मैसी के लिए पिछले दो साल बेहद खास रहे। एक्टर की फिल्म 12 वीं पास ने बॉक्स ऑफिस के साथ OTT प्लेटफार्म पर रिकॉर्ड बनाए। इसी फिल्म ने एक्टर को पहचान दिलवाई। अब डॉन 3 में रणवीर को टक्कर देते हुए देखने का इंतजार हो रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें