Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVikrant Massey Networth Wife Sheetal Thakur Education Career Family Know Everything About 12th fail actor

विक्रांत मैसी की नेटवर्थ से लेकर उनकी पत्नी शीतल ठाकुर के करियर और उनके परिवार तक, जानें सबकुछ

  • विक्रांत मैसी ने अचानक देर रात सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। उन्होंने लिखा कि उनके घर वापस जाने का समय आ गया है। उन्होंने ये भी लिखा कि वह साल 2025 में आखिरी बार दर्शकों से मिलेंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Dec 2024 03:07 PM
share Share
Follow Us on

‘12th फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया है। ऐसे में आज हम आपको उनकी नेटवर्थ से लेकर उनकी आने वाली फिल्मों तक सबकुछ बताने जा रहे हैं।

लाइफस्टाइल आइसा और एशियानेट के अनुसार, विक्रांत मैसी के पास कुल 20 से 26 करोड़ रुपये तक की संपत्ति है। उनके पास मुंबई में एक आलीशान घर, 1.16 करोड़ रुपये की मर्सिडीज बेंज जीएलएस, 60 लाख रुपये की वोल्वो एस90 और मारुति स्विफ्ट डिजायर है। इतना ही नहीं, उनके पास 12 लाख रुपये की डुकाटी मॉन्स्टर मोटरसाइकिल भी है।

विक्रांत की फैमिली में कौन-कौन है?

विक्रांत ने शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में बताया था कि उनके पिता ईसाई हैं, उनकी मां सिख हैं और उनके भाई मोइन इस्लाम धर्म को मानते हैं। वहीं उन्होंने शीतल से शादी की है, जो हिंदू हैं।

कितने पढ़ी लिखी हैं विक्रांत की पत्नी?

विक्रांत की पत्नी का नाम शीतल ठाकुर है। दोनों की शादी साल 2022 में हुई है। बता दें, शीतल ने चंडीगढ़ के सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। उन्होंने वहां से बी.टेक किया और फिर हैवेल्स में बतौर इंजीनियर काम करने लगीं। कुछ समय बाद शीतल ने नौकरी छोड़ी और फिर एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमाई। शीतल ने 2016 से 2021 तक 10 फिल्मों और सीरीज में काम किया।

टीवी से बॉलीवुड तक का सफर

विक्रांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की। उन्होंने ‘धरम वीर’, ‘बालिका वधू’, ‘कुबूल है’ जैसे शोज में काम किया और साल 2014 में छोटे पर्दे को अलविदा कह दिया। टीवी में काम करते-करते विक्रांत ने साल 2013 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने फिल्म ‘लुटेरा’ में छोटा-सी भूमिका निभाई। फिर ‘दिल धड़कने दो’, ‘छपाक’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, सफलता उन्हें साल 2023 में आई फिल्म ‘12th फेल’ से मिली। ये उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई। इसके बाद विक्रांत की बड़े पर्दे पर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ रिलीज हुई। इस फिल्म काे अभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सराहना मिली ही थी और विक्रांत ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया।

2025 में आएंगी विक्रांत की ये फिल्में

विक्रांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अभी दो फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं। एक है ‘यार जिगरी’ और दूसरी है ‘आंखों की गुस्ताखियां’। इसके अलावा, उनके पास ‘हसीन दिलरुबा’ का तीसरा पार्ट भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें