Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडvikrant massey ignored question about is retirement during press meet after watching the Sabarmati report with pm modi

विक्रांत मैसी ने रिटायरमेंट पर बढ़ाया सस्पेंस, मीडिया के सवाल का नहीं दिया जवाब

  • विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट पर लोगों के दिमाग की कुलबुलाहट शांत नहीं हुई है। उन्होंने पीएम मोदी और कैबिनेट के मंत्रियों के साथ मूवी देखी और इसको अपने करियर का हाइएस्ट पॉइंट बताया।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 3 Dec 2024 10:28 AM
share Share
Follow Us on

विक्रांत मैसी के रिटायरमेंट को लेकर अभी भी लोगों के मन में कन्फ्यूजन बना हुआ है। इस बीच उन्होंने भी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है। सोमवार को विक्रांत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म साबरमती फाइल्स देखी। विक्रांत जब मीडिया से मिले तो लोगों ने उनके पोस्ट के बारे में जानने की कोशिश की। हालांकि वह कुछ बिना बताए ही निकल गए।

प्रधानमंत्री के साथ फिल्म देखने की खुशी

विक्रांत मैसी की रीसेंट रिलीज फिल्म गोधरा कांड पर आधारित है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की है। विक्रांत ने प्रधानमंत्री मोदी और कैबिनेट के मंत्रियों के साथ मूवी देखी। इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए। विक्रांत ने मीडिया से कहा, हमारे देश के प्रधानमंत्री के साथ द साबरमती रिपोर्ट देखना मेरे करियर का सबसे अच्छा पल था। विक्रांत से जब रिटायरमेंट के बारे में पूछा गया तो वह बिना जवाब दिए निकल गए।

पोस्ट पर कायम है कन्फ्यूजन

विक्रांत ने पोस्ट किया था जिससे हिंट मिल रहा था कि वह अब आखिरी दो फिल्मों के बाद अपने परिवार पर ध्यान देना चाहते हैं। कुछ लोग इसे उनका परमानेंट रिटायरमेंट मान रहे हैं, कुछ को लग रहा है कि यह उनका ब्रेक होगा, वहीं कई लोगों को लग रहा है कि यह अपकमिंग फिल्म को प्रमोट करने की कोई स्ट्रैटजी हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें