फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए विक्रांत मैसी, बोले- ये मेरे करियर का…
- विक्रांत मैसी ने रविवार देर रात एक्टिंग से ब्रेक लेने का ऐलान किया। उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की। वहीं अब मीडिया के सामने आकर बयान दिया।
बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी ने फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद पहली बार मीडिया से बात की। दरअसल, सोमवार के दिन विक्रांत की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्पेशल स्क्रीनिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई सारे मंत्री-सांसद और एक्टर्स पहुंचे थे।
यह एक अलग अनुभव था- विक्रांत
स्क्रीनिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ की। प्रधानमंत्री ने लिखा, “मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं।” वहीं विक्रांत ने मीडिया से बात की। विक्रांत ने कहा, “मैंने प्रधानमंत्री और सभी कैबिनेट मंत्रियों और कई सांसदों के साथ फिल्म देखी। यह एक अलग अनुभव था। मैं इसे शब्दों में व्यक्त नहीं कर पाऊंगा क्योंकि मैं बहुत खुश हूं... यह मेरे करियर का पीक पॉइंट है क्योंकि मुझे प्रधानमंत्री के साथ अपनी फिल्म देखने का मौका मिला।”
कंगना ने फिल्म के बारे में क्या कहा?
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई थीं। उन्होंने फिल्म पर बात करते हुए कहा, “यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है। इसे अपने परिवार के साथ जाकर जरूर देखिएगा। ये फिल्म देखने के बाद आपको समझ आएगा कि कैसे तथ्यों को छिपाया गया था। कैसे कांग्रेस की सरकार ने चिताओं पर राजनीति की रोटियां सेकी थीं।” बता दें, फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ साल 2002 में हुए गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।