Vijay Deverakonda wants wants to hit Aurangzeb if he could go back to past विजय देवराकोंडा गुजरे वक्त में जा पाए तो औरंगजेब को मारेंगे थप्पड़, बोले हाल ही में छावा देखी और मुझे…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVijay Deverakonda wants wants to hit Aurangzeb if he could go back to past

विजय देवराकोंडा गुजरे वक्त में जा पाए तो औरंगजेब को मारेंगे थप्पड़, बोले हाल ही में छावा देखी और मुझे…

विजय देवराकोंडा ने हाल ही में छावा देखी और उन्हें औरंगजेब से इतनी नफरत हो गई कि पास्ट में जाने का मौका मिला तो वह उन्हें पीटकर आएंगे। एक इवेंट के दौरान विजय ने अपनी और भी इच्छाएं बताईं।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
विजय देवराकोंडा गुजरे वक्त में जा पाए तो औरंगजेब को मारेंगे थप्पड़, बोले हाल ही में छावा देखी और मुझे…

विजय देवराकोंडा अपने साथी एक्टर सूर्या की अपकमिंग फिल्म रेट्रो हैदराबाद के इवेंट में थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर वह पास्ट में जा सके तो औरंगजेब को थप्पड़ मारेंगे। इतना ही नहीं पास्ट में जाकर किस हिरोइन के साथ काम करना चाहेंगे, इसके जवाब में विजय ने सोनाली बेंद्रे के साथ सूर्या की वाइफ ज्योतिका का नाम भी लिया।

विजय को पसंद आई छावा

इवेंट में विजय देवराकोंडा से पूछा गया कि क्या वह पास्ट में जाकर किसी से मिलना चाहते हैं? इस पर विजय ने जवाब दिया, 'मैं ब्रिटिश लोगों से मिलना चाहता हूं और उन्हें दो तेज तमाचे मारना चाहता हूं। मैंने हाल ही में छावा देखी और मुझे काफी इंगेजिंग लगी। मैं औरंगजेब को भी दो-तीन जोर के तमाचे मारना चाहूंगा। मैं ऐसे कई लोगों को पीटने के लिए उनसे मिलना चाहता हूं। अभी मुझे यही याद आ रहा है।'

किस ऐक्ट्रेस के साथ करेंगे काम

विजय का जवाब सुनकर सूर्या थोड़े हैरान दिखे। उनसे भी यही सवाल पूछा गया तो जवाब दिया कि उन्हें किसी की याद नहीं आती तो पता नहीं कि किससे मिलने जाना चाहेंगे। विजय से यह भी पूछा गया कि अगर वक्त में पीछे लौटने का मौका मिले तो श्रीदेवी, राम्या कृष्णन या विजयाशांति में से किसके साथ काम करना चाहेंगे? इस पर विजय ने जवाब दिया, सिमरन या सोनाली बेंद्रे या फिर ज्योतिका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।