Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUorfi Javed On Udit Narayan Kissing Video Says He Is 69 Unka Age Hi Waisa Hai Papa Hi Bada Name Karenge

उदित नारायण के किस विवाद पर उर्फी बोलीं- वह 69 के हैं, उम्र ही ऐसी है और पापा ही बड़ा नाम करेंगे

उर्फी जावेद हमेशा हर मुद्दे को लेकर बात करने से झिझकती नहीं हैं। अब उन्होंने उदित नारायण के फैन को लिप किस वाले विवाद पर अपनी बात रखी और तंज भी कसा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 Feb 2025 12:38 PM
share Share
Follow Us on
उदित नारायण के किस विवाद पर उर्फी बोलीं- वह 69 के हैं, उम्र ही ऐसी है और पापा ही बड़ा नाम करेंगे

उदित नारायण कुछ दिनों से अपने किस वीडियो को लेकर काफी चर्चा में हैं। उनका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमें वह फीमेल फैंस को किस करते दिखते हैं और एक को तो वह लिप किस भी कर देते हैं। उदित के उस वीडियो पर कई सिंगर्स ने उन्हें डिफेंड किया है, लेकिन उर्फी जावेद का रिएक्शन सुन आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

पापा ही बड़ा नाम करेंगे

दरअसल, उर्फी से जब उदित के वायरल किस वीडियो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए उर्फी ने कहा, वह 69 के हैं, उनकी उम्र ही वैसी है। कैसे ब्लेम कर सकते हैं आप। पापा कहते हैं...पापा ही बड़ा नाम करेंगे।

क्या हुआ था वीडियो में

बता दें कि पिछले हफ्ते ही उदित का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वह इवेंट में गाते हैं। तभी फीमेल फैंस आती हैं और उन्हें किस करती हैं। इसके बाद सिंगर भी उन्हें दोबारा किस करते हैं। वहीं लास्ट में तो जब एक फीमेल फैन उन्हें किस करती हैं तो वह रिटर्न में उस फैन को लिप किस कर देते हैं। इस वीडियो को देखकर लोग उदित पर काफी भड़के।

उदित ने क्या कहा था

वहीं उदित ने इस बारे में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा, 'फैंस काफी पैशनेट होते हैं। लेकिन हम उनके जैसे नहीं हैं। हम तो काफी शरीफ लोग हैं। कुछ लोग ऐसे अपना प्यार जाहिर करते हैं। लेकिन इसे बड़ा मुद्दा क्यों बनाएं। फैंस को लगता है कि उन्हें हमसे मिलने का मौका मिल रहा है तो वे कभी हाथ मिलाते हैं तो कुछ हाथ में किस करते हैं। यह उनके डिवोशन का हिस्सा है। इसे ज्यादा अटेंशन नहीं देना चाहिए।'

ये भी पढ़ें:फीमेल फैन को किस करने पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम तो शरीफ लोग हैं

वहीं अभिजीत भट्टाचार्य ने इस पर कहा, वह उदित नारायण हैं। लड़कियां उनके पीछे पड़ी रहती हैं। उन्होंने किसी को अपनी ओर नहीं खींचा। मुझे पता है कि जब भी उदित परफॉर्म करते हैं उनकी पत्नी हमेशा उनके साथ रहती हैं। वह बड़े खिलाड़ी हैं, हम अनाड़ी। कोई उनके साथ खेलने की कोशिश मत करो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें