Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडUdit Narayan Breaks Silence On Kissing Female Fan On Lips Says Hum To Shareef Log Hain

फीमेल फैन को किस करने पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम तो शरीफ लोग हैं, लेकिन फैंस को...

उदित नारायण ने फीमेल फैन को लिप किस करने पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। उदित ने कहा कि इस बात को इतना बढ़ाना नहीं चाहिए।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
फीमेल फैन को किस करने पर उदित नारायण ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हम तो शरीफ लोग हैं, लेकिन फैंस को...

उदित नारायण अपने एक वीडियो को लेकर काफी ट्रोल हो रहे हैं जिसमें वह एक फीमेल फैन को लिप किस कर रहे हैं। यह वीडियो उदित के लाइव शो के दौरान का है जिसमें पहले फैंस आजकर फोटोज क्लिक करती हैं उदित के साथ और फिर उन्हें किस करते हैं। वहीं एक वीडियो में उदित एक फीमेल फैन को लिप किस करते हैं। इस वीडियो पर अब उदित का रिएक्शन आ गया है।

कॉन्ट्रोवर्सी पर क्या बोले उदित

उदित ने एचटी सिटी को दिए इंटरव्यू में कहा, 'फैंस इतने दिवाने होते हैं न। हम लोग ऐसे नहीं हैं, हम तो शरीफ लोग हैं। कई लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए प्यार दिखाते हैं। उड़ाके क्या करना है अब इस चीज को? भीड़ में कई लोग होते हैं और हमारे बॉडीगार्ड भी वहां होते हैं। लेकिन फैंस को लगता है कि उन्हें मौका मिल रहा है मिलने का तो वो हाथ देते हैं, हाथ मिलाते हैं कुछ हाथ में किस करते हैं। यह सब दीवानगी होती है। उस पर इतना ध्यान नहीं देना चाहिए।'

लोग चाहते हैं कॉन्ट्रोवर्सी हो

उदित ने आगे कहा, 'मेरा परिवार की इमेज ऐसी है कि सब चाहते हैं कोई कॉन्ट्रोवर्सी हो। आदित्य चुप-चाप पहता है, कॉन्ट्रोवर्सी में आता नहीं है। जब मैं स्टेज पर गाता हूं फैंस को पसंद आता है। मैं सोचता हूं कि वे खुश रहें। नहीं तो इस तरह के लोग तो हम भी नहीं हैं। हम भी उनको खुश करना होता है।'

ये भी पढ़ें:उदित नारायण ने शो के दौरान फीमेल फैन को कर दिया लिप किस, वीडियो देख फैंस हैरान

मैं ऐसा नहीं करता हूं

वहीं किस को लेकर आगे उदित ने कहा, 'मैं बॉलीवुड में 46 साल से हूं और मेरी इमेज कभी खराब नहीं रही है। यहां तक की जब फैंस मुझपर प्यार बरसाते हैं तो मैं हाथ जोड़ता हूं, सिर झुकाता हूं यह सोचकर कि फिर आज का यह वक्त लौट कर आए या ना आए।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें