Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडThese 12 films will entertain people in Theaters on 30 August Tumbbad Rehnaa Hai terre dil mein the diary of west bengal

एक या दो नहीं, 30 अगस्त के दिन ये 12 फिल्में करेंगी सिनेमाघरों में लोगों का मनोरंजन

  • शुक्रवार यानी 30 अगस्त के दिन लोग सिनेमाघरों में इन 12 फिल्मों का लुत्फ उठा पाएंगे।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानThu, 29 Aug 2024 04:12 PM
share Share

शुक्रवार (30 अगस्त) का दिन सिनेप्रेमियों के लिए काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल, इस दिन सिनेमाघरों में एक या दो नहीं, 12 फिल्में लोगों का मनोरंजन करने वाली हैं। जी हां, सिनेमाघरों में कुछ नई और कुछ पुरानी फिल्में रिलीज हुई हैं। अगर आप शुक्रवार के दिन इन फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट से अपनी पसंदीदा फिल्में चुन लें और टिकट्स बुक कर लें। 

बिन्नी एंड फैमिली

फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से वरुण धवन की भतीजी अंजलि धवन डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर, राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी और चारु शंकर नजर आएंगे।

ए वेडिंग स्टोरी

ये एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में वैभव तत्वावादी, मुक्ति मोहन, मोनिका चौधरी और अक्षय आनंद मेन रोल में हैं। इसकी ज्यादातर शूटिंग देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में हुई है।

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल

‘कोलकाता रेप मर्डर केस’ के बीच ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म की रिलीज पर रोकने लगाने के लिए राजीव कुमार झा ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि फिल्म में राज्य प्रशासन की आलोचना की गई है। ऐसे में ये फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।

कोटेशन गैंग

'कोटेशन गैंग' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी लियोनी, जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन हैं।

पड़ गए पंगे

ये एक कॉमेडी फिल्म। इस फिल्म में राजेश शर्मा, राजेश यादव, राजपाल यादव, फैसल मलिक और वर्षा रेखाटे आदि दिखाई देंगे।

तुम्बाड

ये पुरानी फिल्म है। ये हॉरर फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसे 30 अगस्त के दिन दोबारा रिलीज किया जा रहा है। 

गैंग्स ऑफ वासेपुर

अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' भी दोबारा रिलीज हो रही है। ये 5 सिंतबर तक सिनेमाघरों में लगी रहेगी।

रहना है तेरे दिल में

आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं। ये 23 साल बाद दोबारा रिलीज हो रही है।

कांतारा

कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ भी सिनेमाघरों में 30 अगस्त को री-रिलीज हो रही है।

ये चार फिल्में भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं

इनके अलावा ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’, ‘लैला मजनू’ और ‘खेल खेल में’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। आप इन्हें भी देख सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें