राशा थडानी के साथ तमन्ना भाटिया ने किया उई अम्मा डांस, विजय वर्मा की अदाओं पर फिदा हुए फैंस
- रावीना टंडन की बेटी राशा थडानी के साथ तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने किया उई अम्मा पर डांस। दोनों की अदाएं देख फैंस हुए खुश। कमेंट कर बताया बेस्ट कोलैबोरेशन।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म का गाना 'उई अम्मा' ट्रेंड कर रहा है। अब इस पर डांस क्वीन तमन्ना भाटिया ने भी अपनी अदाएं दिखा दी हैं। राशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्हें तमन्ना के साथ उई अम्मा गाने पर अपना जादू बिखरते देखा जा सकता है। वीडियो में देखा जा सकता है ब्लू डेनिम जींस और ग्रे टी-शर्ट में तमन्ना उई अम्मा करती नजर आ रही हैं। दूसरी तरफ राशा भी अपने पहले गाने में एक्सप्रेशन से खेलती दिख रही हैं। दोनों की जुगलबंदी शानदार लग रही है।
उई अम्मा के इस वीडियो में तमन्ना और राशा के साथ विजय वर्मा भी नजर आ रहे हैं। अंत में गाने में उनकी एंट्री कमाल है। इस वीडियो पर कमेंट करने वाले यूजर्स ने तमन्ना और राशा के कोलैबोरेशन को बेस्ट बताया है। एक यूजर ने लिखा ‘आज की रात और उई अम्मा एक साथ।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘राशा डांस के मामले में तमन्ना को भी टक्कर दे रही हैं’, एक दूसरे यूजर ने लिखा ‘दोनों को फिल्म में देखना मज़ेदार होगा,’ एक और यूजर ने लिखा ‘सबसे बेस्ट था वीडियो में विजय वर्मा का कैमियो।’
बता दें, 17 जनवरी को राशा की पहली फिल्म आजाद रिलीज़ हो चुकी है। इस फिल्म में उन्हें अजय देवगन और उनके भांजे अमन के साथ देखा जा सकता है। ये दोनों की पहली फिल्म है जिसे ऑडियंस ने पसंद किया है। फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो आजाद ने 1।50 करोड़ से शुरुआत की है।वीकेंड पर ये आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।