पहले सस्पेंड.. फिर हैक हुआ स्वरा भास्कर का अकाउंट, देखिए किन 2 पोस्ट को लेकर हुआ बवाल
- स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की जानकारी इंटरनेट पर साझा करती रहती हैं। लेकिन हाल ही में उनके X हैंडल को लेकर काफी ड्रामा हो गया।
सस्पेंड किए जाने के एक दिन बाद स्वरा भास्कर का X हैंडल हैक हो गया। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने एक इंस्टा पोस्ट करके फैंस को इस बारे में बताया था कि कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने के चलते उनका X हैंडल सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने कुछ स्क्रीनशॉट भी साझा किए थे जिनमें उन्होंने दिखाया था कि किस तरह की पोस्ट डालने पर यह एक्शन हुआ और माइक्रोब्लॉगिंग साइट की टीम ने इस मामले पर क्या प्रतिक्रिया दी है। लेकिन फिर बाद में उन्होंने यह पोस्ट करके फैंस को चौंका दिया कि उनका अकाउंट ही हैक किया जा चुका है।
पहले सस्पेंड हुआ, फिर हैक हो गया अकाउंट
स्वरा भास्कर ने अपनी इंस्टा पोस्ट में लिखा- और अब मेरा ट्विटर/X अकाउंट हैक कर लिया गया है। स्वरा भास्कर ने कई स्लाइड में फैंस को यह पूरी कहानी समझाने की कोशिश की और लिखा- मेरे X हैंडल के साथ और ज्यादा ड्रामा हो गया है। स्वरा भास्कर ने बताया कि उन पर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने का चार्ज था, लेकिन जब उन्होंने अकाउंट रीगेन करने की कोशिश की तो उनका 'टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन' बंद कर दिया गया।
क्यों सस्पेंड किया गया था एक्ट्रेस का अकाउंट
एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मेरे दो ट्वीट से 2 तस्वीरों को कॉपीराइट नियम नहीं मानने के लिए मार्क किया गया है। जिसके आधार पर मेरा X हैंडल लॉक/डिसेबल कर दिया गया है। मैं अब इसे एक्सेस नहीं कर पा रही हूं और आपकी टीम ने परमानेंट सस्पेंशन को अप्रूव कर दिया है। स्वरा भास्कर ने पोस्ट में दिखाने की कोशिश की है कि जिन 2 पोस्ट को X ने उन्हें रिव्यू करने को कहा और जिनके आधार पर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन करने की बात कही वो कौन सी हैं।
स्वरा भास्कर ने इंस्टा पर साझा कीं वो 2 पोस्ट
पहली तस्वीर में एक छोटी बच्ची हाथ में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज धामे नजर आ रही है। इस बच्ची के चेहरे को स्वरा भास्कर ने हर्ट इमोजी बनाकर ढंक दिया है और ऊपर 'हैप्पी रिपब्लिक डे' लिखा है। वहीं दूसरी पोस्ट में ऑरेन्ज बैकग्राउंड पर स्वरा भास्कर ने गांधी हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं लिखा है। एक्ट्रेस ने इसमें नीचे 30 जनवरी की डेट लिखी है। स्वरा भास्कर की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने फरवरी 2023 में फहाद अहमद से शादी की थी और उनकी एक बेटी है जिसका नाम राबिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।