Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSunil Pal lashes out at Ranveer Allahbadia Samay Raina for vulgar remarks B Praak cancels podcast

सुनील पाल ने समय रैना पर साधा निशाना, बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से किया मना

  • कॉमेडियन सुनील पाल ने समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया पर निशाना साधा है। वहीं बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के साथ शेड्यूल किए गए अपने पॉडकास्ट को कैंसिल कर दिया है।

Vartika Tolani लाइव हिन्दुस्तानMon, 10 Feb 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on
सुनील पाल ने समय रैना पर साधा निशाना, बी प्राक ने रणवीर इलाहाबादिया के पॉडकास्ट में जाने से किया मना

कॉमेडियन सुनील पाल ने साथी कॉमेडियन समय रैना और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में दिए गए स्टेटमेंट की कड़ी निंदा की है। सुनील पाल ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे लगता है कि इन तथाकथित कॉमेडियन्स के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है। ये वास्तव में कॉमेडियन्स हैं ही नहीं, बल्कि हमारे समाज पर एक धब्बा हैं। ये आतंकवादी हैं जो अभद्र भाषा और अश्लील सामग्री का उपयोग करते हैं। ये कंटेंट क्रिएटर होने का दावा करते हैं, लेकिन इनके पास कोई कंटेंट होता नहीं है। मेरा मानना ​​है कि उन्हें इस तरह की गंदगी फैलाने के लिए कम से कम 10 साल की जेल की सजा मिलनी चाहिए।”

‘अश्लीलता को बढ़ावा दे रहे हैं’

सुनील पाल ने जूम को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं ऐसे लोगों को अपने शो में आमंत्रित करने के लिए केबीसी (कौन बनेगा करोड़पति) के निर्माताओं के खिलाफ भी कार्रवाई करना चाहता हूं। वे क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं? कि अगर आप अभद्र भाषा और अश्लीलता का इस्तेमाल करते हैं, तो आपको केबीसी और बिग बॉस जैसे अन्य शोज में आमंत्रित किया जाएगा?”

बी प्राक ने जारी किया वीडियो

वहीं बी प्राक ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है। उन्होंने वीडियो में कहा, ‘राधे राधे, दोस्तों! कैसे हो आप सब? मैं न यार, एक पॉडकास्ट में जाने वाला था अभी, जो बीयर बाइसेप्स का था, पर हमने कैंसिल कर दिया। क्यों? क्योंकि आपको पता है कि उनकी सोच कैसी है और वो कैसे शब्दों का प्रयोग कर रहा है। समय रैना के शो पर जो हो रहा है, ये हमारी भारतीय संस्कृति नहीं है। ये बिल्कुल भी हमारी संस्कृति नहीं है।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें