'पुष्पा 2' एक्टर अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बोले सोनू सूद, कहा- 'एक्टर की जिंदगी ऐसी ही है'
- सोनू सूद जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाले हैं। एक्टर इन दिनों गुजरात में अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। ऐसे में सोनू ने अपनी फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भी बात की।
'पुष्पा 2: द रूल' एक्टर अल्लू अर्जुन इस वक्त अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अल्लू को शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, शुक्रवार की रात जेल में काटने के बाद शनिवार सुबह अल्लू की रिहाई हो गई। अल्लू के वापस आते ही उनकी फैमिली और फैंस में खुशी का माहौल है। उनके लौटते ही उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी ने उन्हें कस कर गले लगाया और इमोशनल होती नजर आईं। अल्लू की गिरफ्तारी पर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। स्टार्स अल्लू के सपोर्ट में खड़े नजर आ रहे हैं। ऐसे में अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने भी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर रिएक्शन दिया है।
अल्लू के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद
सोनू सूद जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' में नजर आने वाले हैं। एक्टर इन दिनों गुजरात में अपनी आने वाली फिल्म के प्रचार में जुटे हैं। ऐसे में सोनू ने एएनआई से बातचीत में अपनी फिल्म के साथ अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर भी बात की। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अब यह मुद्दा सुलझ गया है। जैसा कि कहावत है, 'अंत भला तो सब भला'। मैं उन्हें बधाई देना चाहता हूं। मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है, और मैं जानता हूं कि यह एक अभिनेता का जीवन है--उतार-चढ़ाव तो इस यात्रा का हिस्सा हैं।'
अल्लू-स्नेहा के इमोशनल पल को देख भावुक हुईं सामंथा
सोनू सूद की तरह ही पुष्पा द राइज के फेमस सॉन्ग ऊ अंटावा गर्ल सामंथा रुथ प्रभु ने भी अपने को-स्टार अल्लू अर्जुन को लेकर रिएक्ट किया है। सामंथा, अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी का वीडियो देखकर काफी इमोशनल होती नजर आईं। सामंथा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पर इसी वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मैं रो नहीं रही हूं, ठीक है।" उन्होंने इस वीडियो को आंखों में आंसू वाली इमोजी के साथ अल्लू और स्नेहा रेड्डी को टैग किया है। ये वीडियो वाकई में काफी इमोशनल कर देने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।