जानिए सलमान खान को कैसी लगी सोनू सूद की फिल्म फतेह, एक्टर ने खुद बताया
- सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह को लेकर खबरों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने X यूजर के साथ सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में बात की। एक्टर ने ये भी बताया कि भाईजान को एक्टर की फिल्म कैसी लगी।
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अपनी फिल्म फतेह के लिए खबरों में बने हुए हैं। हाल में एक्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X 'आस्क मी एनीथिंग' सेशन में अपने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस सेशन में एक्टर ने शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में भी बात की। एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वह शाहरुख खान के साथ कोई फिल्म करेंगे, तो सोनू ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, ‘फतेह -2 प्लान कर लेंगे भाई के साथ।’
इसके बाद एक यूजर ने सोनू और शाहरुख खान की एक तस्वीर भी शेयर कर दी। यूजर ने लिखा फतेह 2 की फोटो लीक हो गई'। इसके जवाब में एक्टर ने लिखा 'फतेह 2 तैयार है'।
एक यूजर ने सोनू से पूछा की फिल्म फतेह देखने के बाद सलमान खान का कैसा रिएक्शन था?' इसके जवाब में एक्टर ने लिखा 'सलमान भाई को सिंगल शॉट एक्शन सीक्वेंस बहुत पसंद आया।' एक्टर ने सलमान को अपना बड़ा भाई भी बताया!
सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और विजय राज अहम भूमिका निभा रहे हैं। सोनू ने एलान किया है कि फिल्म से होने वाले मुनाफे का पूरा हिस्सा दान में दिया जाएगा। उनका मानना है कि लोगों का पैसा लोगों के पास जाना चाहिए। खास बात यह है कि फिल्म के पहले दिन टिकट की कीमत सिर्फ 99 रुपये होगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।