कैसे पिता बनेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा? एक्टर ने दिया जवाब, कहा- लड़के जब बड़े हो रहे…
- बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। जल्द ही पिता बनने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बच्चे को कैसे बड़ा करना चाहते हैं।

बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। कियारा और सिद्धार्थ ने कुछ दिनों पहले अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बच्चे को कैसे बड़ा करेंगे। वो बच्चे को कौन से मूल्य सिखाएंगे। सिद्धार्थ ने कहा कि वो अपने बच्चे को बड़ा करते वक्त कंट्रोल में रखेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चों को स्ट्रॉन्ग मूल्य देकर बड़ा करेंगे।
बच्चे की परवरिश पर क्या बोले सिद्धार्थ मल्होत्रा
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मंगलवार को कंटेंट क्रिएटर और रैपर लिली सिंह के पॉडकास्ट में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने जीवन के कई पहुलओं के बारे में बात की। सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही पिता बनने वाले हैं। उन्होंने इस इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बच्चे को कैसे बड़ा करना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि वो अपने बच्चे को बड़ा करते वक्त कंट्रोल में रखेंगे।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, "बिल्कुल जब आपके लड़के बड़े हो रहे हों तो उनपर कंट्रोल रखें, और वही मेरा इरादा रहेगा, जब भी जीवन में वो वक्त आएगा, चाहे लड़की हो या लड़का।" सिद्धार्थ ने कहा कि वो मजबूत मूल्यों के साथ अपने बच्चे को बड़ा करेंगे।
साल 2023 में हुई थी कियारा और सिद्धार्थ की शादी
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी साल 2023 में हुई थी। वहीं, उन्होंने एक हफ्ते पहले बच्चे के मोजे की तस्वीर शेयर करते हुए फैंस को बताया कि वो जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। सिद्धार्थ और कियारा के इस पोस्ट पर फैंस ने उन्हें बधाई दी थी। कियारा आडवाणी के काम की बात करें तो आखिरी बार उन्हें इसी साल रिलीज हुई फिल्म गेम चेंजर में देखा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।