Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShraddha Kapoor Confirms Her Relationship And Wedding Plans Know Stress Actress What Shaid

श्रद्धा कपूर की जिंदगी में हुई प्यार की एंट्री, एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया रिलेशनशिप, कहा- मैं अपने पार्टनर के साथ…

  • श्रद्धा प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसे में अब शक्ति कपूर की लाडली यानी श्रद्धा ने अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है। ये खबर सामने आते ही श्रद्धा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 Oct 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म में श्रद्धा और राजकुमार राव की जबदस्त एक्टिंग ने सभी का दिल जीत लिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को ब्रेक कर दिया है। श्रद्धा प्रोफेशनल लाइफ के साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। ऐसे में अब शक्ति कपूर की लाडली यानी श्रद्धा ने अपने रिश्ते को कन्फर्म कर दिया है। ये खबर सामने आते ही श्रद्धा के फैंस काफी खुश नजर आ रहे है।

श्रद्धा कपूर ने कंफर्म किया अपना रिलेशनशिप

श्रद्धा कपूर ने हाल ही में कॉस्मोपॉलिटन को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान जब एक्ट्रेस से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना किसी संकोच इस पर खुलकर जवाब दिया। हालांकि उन्होंने किसी का नाम नहीं लिया। श्रद्धा ने कहा, 'मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और उसके साथ मूवी देखना, डिनर पर जाना या ट्रैवल करना बहुत पसंद है। मैं आमतौर पर ऐसी इंसान हूं जो साथ में कुछ करना या साथ में कुछ ना करना पसंद करती हूं।'

शादी पर यकीन करने श्रद्धा ने दिया ये जवाब

इसके बाद इसी इंटरव्यू में जब श्रद्धा से शादी में विश्वास करने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'शादी में विश्वास करने के बारे में बात नहीं है, बल्कि सही साथी और सही इंसान के साथ होना जरूरी है। अगर कोई शादी करना चाहता है, तो ये अच्छी बात है, लेकिन अगर वो कभी शादी नहीं करना चाहता तो ये भी उतना ही सही भी है।'

राहुल मोदी संग अफेयर को लेकर थी चर्चा

बता दें कि पिछले साल श्रद्धा कपूर का नाम राइटर राहुल मोदी संग रिलेशनशिप में होने को लेकर काफी सुर्खियों में रहा था। दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है। इसके बाद उनके ब्रेकअप की खबर तब चर्चा में आई जब श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से राहुल मोदी को अनफॉलो कर दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें