Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडShaitaan OTT Release Ajay Devgn R Madhavan starrer film when and where to watch

Shaitaan OTT Release: सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर छाएगा 'शैतान' का काला जादू, कब और कहां देख पाएंगे फिल्म?

अजय देवगन और आर माधवन स्टारर फिल्म शैतान हिट साबित हुई। अभी भी यह सिनेमाघरों में लगी हुई है। अगर आप भी इसके ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे हैं तो चलिए बता देते हैं कि फिल्म कब तक देख पाएंगे।

Shrilata लाइव हिन्दुस्तानSun, 31 March 2024 09:26 PM
share Share
Follow Us on

अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका स्टारर फिल्म 'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म चौथे हफ्ते में मजबूती के साथ टिकी हुई है जबकि इसी शुक्रवार को ही क्रू रिलीज हुई। 23 दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 137 करोड़ रुपये हो गया है। ट्रेलर को मिले रिस्पॉन्स के बाद ही साफ हो गया था कि इसे दर्शकों का उतना ही प्यार मिलने वाला है। फिल्म के हर एक कलाकार ने अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया है। सिनेमाघरों में जो लोग नहीं जा पाए वे अब इसके ओटीटी का इंतजार कर रहे हैं। चलिए बता दें कि इसे आप घर बैठे कब और कहां देख पाएंगे।

कब होगी रिलीज

सिनेमाघरों में रिलीज के करीब 8 हफ्ते बाद कोई फिल्म ओटीटी पर आती है। इस हिसाब से 'शैतान' मई में ओटीटी पर आएगी। फिल्म के राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 मई को 'शैतान' नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर की जा सकती है। अभी इसके आधिकारिक ऐलान का इंतजार है।

क्या है कहानी

फिल्म की कहानी कबीर (अजय देवगन), ज्योति (ज्योतिका) और उसके दोनों बच्चों की है। वह परिवार के साथ बहुत खुश है लेकिन एक दिन सबकुछ बदल जाता है जब उसके घर एक अजनबी वनराज (आर माधवन) आता है। वह काले जादू की मदद से कबीर की बेटी जाह्नवी को अपने वश में कर लेता है। कबीर और ज्योति उसकी मांगों को मानने से इनकार कर देते हैं। कहानी में तब रोचक मोड़ आता है जब वनराज परिवार को परेशान करना शुरू करता है। फिल्म की कहानी दिखाती है कि बुराई कितनी भी बड़ी हो सकती है लेकिन आखिर में वह अच्छाई के सामने हार जाती है।

'शैतान' गुजराती हिट 'वश' की हिंदी रीमेक है। फिल्म का निर्देशन 'क्वीन' फेम डायरेक्टर विकास बहल ने किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें