शाहरुख की हिट फिल्म चलते-चलते से बाहर हो गई थीं ऐश्वर्या राय, डायरेक्टर बोले- बस एक दिन का शूट…
शाहरुख खान की हिट फिल्म चलते चलते में रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट किया था। हालांकि, बाद में उन्हें फिल्म से हटाकर रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया। अब इस फिल्म के डायरेक्टर ने ऐश्वर्या राय के हटाए जाने और रानी मुखर्जी की कास्टिंग पर बात की है।

साल 2003 में शाहरुख खान और रानी मुखर्जी की बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म चलते-चलते रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रानी मुखर्जी से पहले ऐश्वर्या राय को कास्ट किया गया था। फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी थी, लेकिन बाद में ऐश्वर्या राय को फिल्म से हटा दिया गया था। उनकी जगह रानी मुखर्जी को कास्ट किया गया था। अब फिल्म के डायरेक्टर ने ऐश्वर्या के हटाए जाने और रानी मुखर्जी की कास्टिंग को लेकर बात की।
ऐश्वर्या के साथ शूट हो गया था गाना
रेडियो नशा के साथ खास बातचीत में फिल्म के डायरेक्टर अजीज मिर्जा से जब पूछा गया कि ऐश्वर्या राय को फिल्म से क्यों हटाया गया था तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता। वैसे भी, ये वो ऐरिया हैं जहां हम दुर्भाग्य से…” इसके बाद उनसे पूछा गया कि काफी शूट कर लिया गया था (ऐश्वर्या के साथ)? उन्होंने कहा, नहीं, हमने बस प्रेम नगरिया गाना शूट किया था। हमने बस एक दिन का शूट किया था। दुर्भाग्य से चीजें वैसी नहीं हुईं जैसा हम चाहते थे और फिर रानी फिल्म का हिस्सा बनीं।"
जूही चावला को क्यों नहीं किया कास्ट?
ये पहली बार था जब अजीज मिर्जा ने शाहरुख खान के साथ जूही चावला को कास्ट नहीं किया था। इससे पहले उनकी पहली तीन फिल्मों में जूही चावला और शाहरुख खान नजर आए थे। अजीज से जब पूछा गया कि उन्होंने फिल्म में जूही चावला को कास्ट क्यों नहीं किया? उन्होंने कहा, “मुझे लगा लोग कुछ अलग देखना चाहते हैं। जूही किसी भी अन्य की तरह अच्छी होतीं। ऐसा नहीं है कि रानी बुरी थीं, रानी हमेशा की तरह अच्छी थीं।”
बता दें, पुरानी कई खबरों में ये दावा किया जाता है कि चलते-चलते के वक्त ऐश्वर्या राय सलमान खान को डेट कर रही थीं। सलमान खान ने फिल्म के सेट पर बवाल किया था जिसके बाद ऐश्वर्या को फिल्म से हटा दिया गया था। हालांकि, इस घटना पर फिल्म से जुड़े लोगों का कभी काई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।