Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडSaif Ali Khan case Auto Driver Honored with Edited Portrait Depicting Him as Lord Shiva

सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को गिफ्ट की तस्वीर में दिखाया भगवान शिव

  • ज़ख्मी सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को एक सामाजिक कार्यकर्ता ने शिफ्ट की तस्वीर। इस तस्वीर में ड्राइवर को बताया गया है भगवान शिव।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 06:31 PM
share Share
Follow Us on
सैफ अली खान को हॉस्पिटल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर को गिफ्ट की तस्वीर में दिखाया भगवान शिव

फ अली खान को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजनलाल सिंह की तारीफें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में भजनलाल को उनके नेक काम के लिए पैसे इनाम के तौर पर दिए गए। अब, सामाजिक कार्यकर्ता ने भजनलाल को एक खास तोहफा दिया है। उन्होंने एक तस्वीर गिफ्ट की, जिसमें भगवान शिव के चेहरे की जगह भजनलाल का चेहरा लगाया गया है। सामाजिक कार्यकर्ता ने इस तस्वीर के पीछे की भावना को समझाते हुए कहा, 'भजनलाल ने जो काम किया, वह किसी भगवान शिव जैसे काम से कम नहीं है। उन्होंने एक ज़रूरतमंद की मदद की और सच्ची इंसानियत दिखाई।'

16 जनवरी को सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित घर में एक घुसपैठिये ने हमला किया। आरोपी ने चोरी के इरादे से घर में घुसकर सैफ पर चाकू से वार किया, जिससे उनके हाथ में चोट आई। सैफ को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी चोट का इलाज हुआ। हालांकि, 6 दिन तक लीलावती हॉस्पिटल में भर्ती रहने के बाद एक्टर सही सलामत अपने घर पर आराम कर रहे हैं। एक्टर को अगले एक महीने तक जिम या शूटिंग सेट पर नहीं जाने की सलाह दी गई है।

सैफ अली खान पर हमला करने के मामले में पुलिस ने तुरंत जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी का नाम मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद है। हालांकि उसने खुद को विजय दास बताया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज और डंप डेटा की डिटेल जांच की। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस ने हमलावर की पहचान की, फिलहाल आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। मामले की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें