Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRavi Kishan Condemns Allu Arjun Arrest Said He Arrested Pushpa 2 The Rule Actor Like A Terrorist Its A Black Day

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर फूटा रवि किशन का गुस्सा, बोले - बच्चों और मां-बाप के सामने उसको...

  • Ravi Kishan Condemns Allu Arjun Arrest Said He Arrested Like A Terrorist Its A Black Day

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 11:13 AM
share Share
Follow Us on

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की सुबह हैदराबाद में गिरफ्तार किया गया। हालांकि, पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन को शुक्रवार की रात जेल में काटने के बाद शनिवार सुबह रिहाई हो गई। अल्लू के वापस आते ही उनकी फैमिली और फैंस काफी खुश हैं। ऐसे में अब अल्लू की गिरफ्तारी पर न सिर्फ फैंस बल्कि स्टार्स भी काफी नाराज हैं। इसी बीच अब भोजपुरी स्टार रवि किशन, अल्लू अर्जुन के सपोर्ट में आए हैं। उन्होंने अल्लू की गिरफ्तारी को बहुत ही गलत बताया। साथ ही कहा कि उनके बच्चों के दिमाग पर इसका कितना बुरा असर हुआ होगा।

हिंदी सिनेमा के लिए ये काला दिन है

भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन ने एएनआई से बात करते हुए अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी पर बात की। उन्होंने कहा, 'वो मेरे बहुत पुराने मित्र हैं। हमने एक साथ फिल्म में काम किया है। वो एक जेंटलमैन हैं। इस तरह से उन्हें उनके ही घर से बाहर खींच कर लाना, उनके छोटे बच्चों के सामने, उनके बूढ़े माता-पिता के सामने। एक नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर के साथ इस तरह का व्यवहार करना हिंदी सिनेमा के लिए ये काला दिन पूरे संसार के लिए।'

आतंकवादी की तरह गिरफ्तार किया

रवि किशन ने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री और सरकार को जवाब देना होगा कि अल्लू अर्जुन को क्यों गिरफ्तार किया गया? उन्होंने पूछा, 'क्या कारण है? क्या व्यक्तिगत बदला है? क्या कोई पर्सनल दुश्मनी निकाल रहा है?' इस सवाल पर रवि किशन ने कहा, 'ये बहुत ही बुरा दिन रहा और आहत हुए हैं हम क्योंकि मैं पर्सनली जानता हूं कि... एक जेंटलमैन इंसान को, आप उसको कपड़े नहीं पहन रहे हो, उसको घर से ऐसे खींचा कि जैसा कोई आतंकवादी है...उस छोटे बच्चे पर जो दिमाग असर हुआ होगा अपने पापा के लिए, उसको कैसे मिटायेंगे?' ये बात कहते हुए रवि किशन काफी आहत नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें