Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRashmika Mandanna meets with accident During Gym Sikandar Temporarily Halted

'पुष्पा 2' एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को जिम में लगी चोट, टली 'सिकंदर' की शूटिंग

  • रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच अब रश्मिका मंदाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रश्मिका मंदाना को चोट लग गई है। इसकी वजह से उनकी फिल्म सिकंदर की शूटिंग को भी रोक दिया गया है।

Priti Kushwaha लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी फिल्म 'पुष्पा 2' की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं। इस फिल्म ने बॉक्स पर कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन संग रश्मिका की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। इसी बीच अब रश्मिका मंदाना को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रश्मिका मंदाना को चोट लग गई है। इसकी वजह से उनकी फिल्म सिकंदर की शूटिंग को भी रोक दिया गया है। आइए जानते हैं क्या हुआ?

रश्मिका को लगी चोट

पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रश्मिका मंदाना के एक करीबी सूत्र ने बताया है, 'रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके अच्छी तरह से ठीक हो रही हैं। हालांकि, इस वजह से उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी गई है। अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और बहुत जल्द ही सेट पर फिर से वापसी करेंगी!'

सलमान संग शुरू होने वाली थी

हाल ही मिड-डे में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान और रश्मिका मंदाना 10 जनवरी को मुंबई में सिकंदर की शूटिंग का अंतिम चरण शुरू करने वाले थे। वे प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए सेट पर वापस लौटेंगे। मार्च में रिलीज होने की टाइमलाइन के बावजूद, टीम तय समय पर इसे पूरा करने की कोशिश कर रही है। ए आर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, सिकंदर में सत्यराज, काजल अग्रवाल और प्रतीक बब्बर सहित कई प्रभावशाली कलाकार हैं अहम किरदार में हैं। सलमान की ये एक्शन एंटरटेनर फिल्म ईद 2025 पर रिलीज के लिए तैयार है, जो इस साल मार्च में आएगी।

ये भी पढ़ें:2000 करोड़ क्लब में शामिल होने से इतने कदम दूर है 'पुष्पा 2', जानें-टोटल कलेक्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें