Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडrajkummar rao wamiqa gabbi starrer film bhool chuk maaf teaser out

राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में दिखेगी टाइम लूप की कहानी

  • राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर सामने आया है। इस टीजर को देखने के बाद आप समझ जाएंगे कि एक्टर टाइम लूप जैसे मुद्दे पर फिल्म ले कर आए हैं। फिल्म में वामिका गब्बी को देखना मज़ेदार होगा।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
राजकुमार राव-वामिका गब्बी की फिल्म ‘भूल चूक माफ’ में दिखेगी टाइम लूप की कहानी

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म 'भूल चूक माफ' का टीजर सामने आया है जिसे देखने के बाद ऑडियंस कन्फ्यूज होने वाली है। ये फिल्म टाइम लूप की अनोखी कहानी है जो मज़ेदार होने वाली है। फिल्म की कहानी वाराणसी की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहां दो प्रेमी अपनी शादी से एक दिन पहले एक रहस्यमयी टाइम लूप में फंस जाते हैं। कहानी एक राजकुमार के किरदार की हल्दी की रस्म पर अटक जाती है जो टीजर में नजर आ रहा है

टीजर की शुरुआत में राजकुमार राव का किरदार अपनी शादी की तारीख तय करता है। दोनों परिवारों की मौजूदगी में 30 तारीख को शादी फाइनल की जाती है। राजकुमार और वामिका की खुशी देखते ही बनती है क्योंकि वे अपनी शादी को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। इसके बाद हल्दी सेरेमनी की झलक दिखाई जाती है, जहां परिवार जश्न में डूबा हुआ नजर आता है। लेकिन तभी अचानक छत से एक गमला गिरता है, और अगले दिन कुछ अजीब होता है। राजकुमार को महसूस होता है कि आज फिर से 29 तारीख ही है। टीजर में एक मजेदार और रोमांटिक ड्रामा की झलक देखने को मिली है, जिसमें कई दिलचस्प ट्विस्ट शामिल होंगे। फिल्म के मेकर्स ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा –"दिन है 29 या 30? फर्क है बस 19-20! पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को इन tथिएटर में, तब तक भूल चूक माफ हो!"

‘भूल चूक माफ’ इस साल मेडॉक फिल्म्स की तीसरी बड़ी रिलीज होगी। इससे पहले अक्षय कुमार-स्टारर ‘स्काई फोर्स’ और विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चूकी हैं।‘भूल चूक माफ’ 10 अप्रैल 2025 को थिएटर में रिलीज हो रही है। फिल्म का डायरेक्शन और लेखन करन शर्मा ने किया है, जबकि दिनेश विजन इसे प्रेजेंट कर रहे हैं। अब देखना यह है कि इस टाइम लूप की अनोखी कहानी ऑडियंस को कितनी पसंद आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें