Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPushpa 2 villain Fahadh Faasil to romance bhabhi 2 Triptii Dimri Mark Bollywood Debut Imtiaz Ali Love Story

पुष्पा 2 के विलेन तृप्ति डिमरी के साथ करेंगे रोमांस, इम्तियाज की फिल्म से होगा बॉलीवुड डेब्यू

  • मलयालम एक्टर फहाद फासिल इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म पुष्पा 2 को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज से पहले फहाद के फैंस के लिए खुशखबरी आई है। फहाद जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Dec 2024 09:20 PM
share Share
Follow Us on

पुष्पा 2 एक्टर फहाद फासिल के फैंस के लिए खुशखबरी है। पुष्पा 2 की रिलीज से पहले खबर सामने आई है कि फहाद फासिल जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। फहाद फासिल पुष्पा 2 में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे। पुष्पा 2 के विलेन फहाद जल्द ही नेशनल क्रश तृप्ति डिमरी के साथ रोमांस करेंगे। ये फिल्म फहाद फासिल की बॉलीवुड डेब्यू होगी। इस फिल्म को कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर इम्तियाज अली डायरेक्ट करेंगे।

पुष्पा 2 के विलेन का होगा बॉलीवुड डेब्यू

पीपिंग मून की खबर के मुताबिक, इम्तियाज अली फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल टच दे रहे हैं। यह फिल्म साल 2025 के पहले क्वार्टर में प्रोडक्शन स्टेज पर जाएगी। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ इम्तियाज अली इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगे। इम्तियाज अली फहाद फासिल के पसंदीदा बॉलीवुड डायरेक्टर्स में से एक हैं और फहाद इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं।

तृप्ति ने साल 2018 में की थी करियर की शुरुआत

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल के बाद तृप्ति डिमरी को सोशल मीडिया पर नेशनल क्रश कहकर बुलाया जाने लगा था। फैंस तृप्ति डिमरी और फहाद के रोमांस को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। तृप्ति डिमरी की बात करें तो उन्होंने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म लैला-मजनू से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म इम्तियाज अली के भाई साजिद अली ने डायरेक्ट किया था।

कल रिलीज हो रही पुष्पा 2

पुष्पा 2 की बात करें तो ये फिल्म कल यानी 05 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन हीरो की भूमिका में हैं। वहीं, फहाद फासिल विलेन की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, फिल्म में रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज होने से पहले बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने हर किसी को चौंका दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें