Pushpa 2 BO Day 32: 'पुष्पा 2' ने रचा इतिहास, 1200 करोड़ क्लब में हुई शामिल, जानें संडे की कमाई
- 'पुष्पा 2 द रूल' में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिर से छा गई है। फिल्म को रिलीज हुए 32 दिन हो गए हैं और फिल्म की रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में अब 'पुष्पा 2' के रविवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं।
सुकुमार के निर्देशन में बनी 'पुष्पा 2 द रूल' को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों रिलीज हुई साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन 'पुष्पा 2' ने कमाई के मामले में इतिहास रच दिया है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक किए हैं और लगातार बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाए हुए है। फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिर से छा गई है। फिल्म को रिलीज हुए 32 दिन हो गए हैं और फिल्म की रफ्तार है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। ऐसे में अब 'पुष्पा 2' के रविवार के कलेक्शन सामने आ चुके हैं। चलिए जानते हैं फिल्म ने 5वें संडे कितने करोड़ का कारोबार किया है?
1200 करोड़ क्लब में शामिल हुई 'पुष्पा 2'
'पुष्पा 2 द रूल' की दीवानगी है कि कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। साउथ से ज्यादा 'पुष्पा 2' हिंदी बेस्ट में देखी जा रही है। ये फिल्म सबसे ज्यादा कमाई हिंदी भाषा में कर रही है। 'पुष्पा 2 द रूल' ने सिर्फ हिंदी में ही 32 दिनों में 791.2 करोड़ का कारोबार किया है। बता दें कि फिल्म ने पेड प्रीव्यू से 10.65 करोड़ रुपये कमाए। अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 164.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर कई बड़े रिकॉर्ड ब्रेक किए। Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार 'पुष्पा 2' ने 32वें दिन यानी संडे को 7 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो इसने अब तक 1206 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
डे वाइज देखें पुष्पा 2 का कलेक्शन
0 डे- 10.65 करोड़
1 डे- 164.25 करोड़
2 डे- 93.8 करोड़
3 डे- 119.25 करोड़
4 डे- 141.05 करोड़
5 डे- 64.45 करोड़
6 डे- 51.55 करोड़
7 डे- 43.35 करोड़
8 डे- 37.45 करोड़
9 डे- 36.4 करोड़
10 डे- 63.3 करोड़
11 डे- 76.6 करोड़
12 डे- 26.95 करोड़
13 डे- 23.35 करोड़
14 डे- 20.55 करोड़
15 डे- 17.65 करोड़
16 डे- 14.3 करोड़
17 डे- 24.75 करोड़
18 डे- 32.95 करोड़
19 डे- 13 करोड़
20 डे- 14.5 करोड़
21 डे- 19.5 करोड़
22 डे- 10.5 करोड़
23 डे- 8.75 करोड़
24 डे- 12.5 करोड़
25 डे- 15.65 करोड़
26 डे- 6.8 करोड़
27 डे- 7.7 करोड़
28 डे- 13.25 करोड़
29 डे- 5 करोड़
30 डे- 3.75 करोड़
31 डे- 5.5 करोड़
32 डे- 7 करोड़
टोटल कलेक्शन- 1206 करोड़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।