Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडParineeti Chopra used to bring Ranveer Singh Coffee and this is How she become actress

रणवीर सिंह के लिए कॉफी लाया करती थीं परिणीति, एक दिन 'शीला की जवानी' पर डांस कर रही थीं जब..

  • परिणीति चोपड़ा ने बताया कि एक वक्त था जब वो रणवीर सिंह के लिए कॉफी लाया करती थीं और उनका शेड्यूल तैयार किया करती थी। लेकिन फिर एक दिन जब वो शीशे के सामने खड़ी 'शीला की ‘जवानी’ पर स्टेप कर रही थीं, तब एक्टर ने उन्हें देख लिया।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानSat, 7 Dec 2024 10:53 PM
share Share
Follow Us on

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की जिंदगी किसी फिल्म की तरह रही है। वह एक बैंकर बनना चाहती थीं और उन्होंने शुरू से इसके लिए ही पढ़ाई की थी, लेकिन किस्मत का पहिया ऐसा घूमा कि उन्होंने ना सिर्फ फिल्मों में काम करना शुरू किया बल्कि एक मशहूर एक्ट्रेस भी बनीं। 'चमकीला' और 'गोलमाल अगेन' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने एक न्यूज शो में बताया कि क्योंकि उन दिनों आर्थिक मंदी आई हुई थी तो वह काम की तलाश में भारत आ गईं और यशराज फिल्म्स में काम करने लगी थीं और हर कोई उनसे कहता था कि तू एक दिन एक्ट्रेस बनेगी। लेकिन वो हमेशा बात टाल देतीं।

बैंकर बनना चाहती थीं फिर कैसे बन गईं एक्ट्रेस?

परिणीति चोपड़ा ने 'आप की अदातल' में रजत शर्मा के साथ बातचीत में कहा, "मैं लंदन से आई थी और मैंने यश राज को जॉइन किया। मैं तो वह कर्मचारी थी वहां पर और तनख्वाह उठाती थी। आदित्य चोपड़ा जी मेरे बॉस थे उस वक्त और वो मुझे मीटिंग्स में मिला करते थे।" परिणीति ने अपने बड़बोलेपन पर मजाक करते हुए कहा कि जब मैं कमरे में आते थी तो मुझे इगनोर करना मुश्किल होता था क्योंकि मैं बहुत कम बोला करती थी। एक्ट्रेस ने बताया, "हर कोई मुझे कहता था कि तू तो एक्टर बनने आई है और तू एक्ट्रेस बनेगी।"

"रणवीर-अनुष्का के लिए कॉफी लाया करती थी"

चमकीला फेम एक्ट्रेस ने कहा कि मैं उन्हें हमेशा मना करती थी कि प्लीज, मुझे एक्टिंग नहीं करनी, मैं एक बैंकर हूं और मुझे वही करना है, मैं कभी भी एक्ट्रेस नहीं बनूंगी। परिणीति चोपड़ा ने बताया, "पता नहीं क्यों लेकिन आदित्य चोपड़ा को यह विश्वास था कि यह लड़की अगर एक्ट्रेस बनेगी तो ठीक-ठाक कर लेगी। जब मैं डेढ़ साल यशराज में काम कर रही थी तो मैंने अनुष्का शर्मा, रणवीर सिंह, रानी मुखर्जी... इन सबके लिए मैं कॉफी लाती थी, उनके शेड्यूल बनाती थी। मैं रणवीर सिंह के पास जाकर पूछा करती थी कि आप लंच में क्या लेंगे? उनके मार्केटिंग शेड्यूल पूछा करती थी।"

रणवीर ने 'शीला की जवानी' पर डांस करते देखा

परिणीति चोपड़ा ने उदाहरण देते हुए कहा कि अगर आज रणवीर सिंह यहां मेरी जगह बैठे होते तो मैं वो लड़की होती जो बाहर उनके लिए खड़ी इंतजार कर रही होती। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने इस तरह से बहुत से एक्टर्स को मैनेज किया है। परिणीति चोपड़ा ने बताया, "रणवीर सिंह के इंटरव्यू चल रहे थे और वहां एक शीशा था, तब एक नया-नया गाना रिलीज हुआ था 'शीला की जवानी' और मैं उसके सामने बैठकर 'शीला की जवानी' का स्टेप कर रही थी। मुझे लगा कि लोग इंटरव्यू में बिजी हैं और कोई मुझे नहीं देख रहा है, लेकिन रणवीर मुझे देख रहे थे। इंटरव्यू के बाद उन्होंने आकर मुझसे पूछा कि तुम्हें एक्टर बनना है?"

जब रणवीर ने कहा तुम एक दिन एक्ट्रेस बनोगी

रणवीर सिंह के जवाब पर परिणीति ने कहा कि नहीं उन्हें एक्टर नहीं बनना, वो बस गाना देखा था और वही मेरे दिमाग में रह गया था। तब रणवीर सिंह ने उनसे कहा- तुम एक दिन एक्टर बनोगी। तब तक मैं थोड़ी प्रभावित हो गई थी और मुझे लगा कि एक्टिंग में कोशिश करनी चाहिए मुझे। मैंने एक-डे़ढ़ साल बाद यह सोचकर जॉब छोड़ा कि स्कूल जाऊंगी एक्टिंग सीखूंगी। आप यकीन मानिए कि मैं एक्टर बनी, आदित्य ने ही मुझे तीन फिल्मों के लिए साइन किया और मेरी पहली ही फिल्म रणवीर सिंह के साथ मिली। एक्ट्रेस की बात सुनकर फैंस ने जोरदार तालियां बजाईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें