Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडPakistani Actor Fawad Khan Abir Gulal Will Not Be Allowed To Release In India

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर सरकार ने लगाई रोक

फवाद खान और वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल की टीम के लिए बुरी खबर आई है। आईएंडबी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 02:00 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की रिलीज पर सरकार ने लगाई रोक

पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के सामने मुश्किल आ गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी और अब आईएंडबी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी।

फवाद क्या बोले थे

पहलगाम पर हुए हमले पर फवाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘पहलगाम में हुए हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। इस घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम इस मुश्किल समय में उनके उनके परिवारों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करेंगे।’

वाणी ने भी जताया था दुख

वहीं वाणी ने लिखा था, 'जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला होते हुए देखा है तब से मैं स्तब्ध हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं टूट गई हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।'

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है। सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रोक दिया है और पाकिस्तानियों के एसवीईएस के तहत मिले वीजा को रद्द कर दिया है।

आरती एस द्वारा निर्देशित अबीर गुलाल 9 मई को रिलीज होने वाली थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के जरिए फवाद 9 साल बाद बॉलीवुड में वापसी करने वाले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें