Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडOmerta Movie Character Which Become Torture For Rajkummar Rao

राजकुमार राव के लिए टॉर्चर बन गया था यह किरदार, शूटिंग के दौरान आने लगे थे ऐसे बुरे ख्याल

  • राजकुमार राव अपने किरदार में गहराई से उतर जाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका एक किरदार उनके लिए आफत बन गया था। वह जल्द से जल्द फिल्म खत्म कर लेना चाहते थे।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
राजकुमार राव के लिए टॉर्चर बन गया था यह किरदार, शूटिंग के दौरान आने लगे थे ऐसे बुरे ख्याल

साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'ओमर्टा' में राजकुमार राव ने एक आतंकवादी का किरदार निभाया था। फिल्म के लिए राजकुमार राव की तैयारी इतनी कड़ी थी कि उन्होंने आतंकवादी की सोच और उसके इरादों को अपने आप में पूरी तरह समा लिया था। राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके लिए यह फिल्म आफत बन गई थी क्योंकि वह समझ गए थे कि उनके लिए जल्द से जल्द इस किरदार से निकलना और खुद को वापस अपने आप में लाना बहुत जरूरी है। मालूम हो कि फिल्म ओमर्टा की कहानी एक पाकिस्तानी आतंकवादी की कहानी थी जो एक ब्रिटिश रिपोर्टर को अगवाह करके उसकी हत्या कर देता है।

आफत बन गई थी हंसल मेहता की फिल्म

फिल्म को कई अवॉर्ड मिले और इसकी खूब सराहना हुई, लेकिन राजकुमार राव के लिए यह अलग ही तरह की चुनौती बन गई थी। राजकुमार राव के लिए यह फिल्म एक तरह का टॉर्चर बन गई थी क्योंकि वह अपने आप को निगेटिव जोन में पुश करते जा रहे थे। राजकुमार राव की सोच किस हद तक निगेटिव हो गई थी इसका अंदाजा उन्हें एक दिल दहला देने वाली घटना के दौरान हुआ। फिल्म को IMDb पर 7.1 की रेटिंग मिली है, यह किरदार कितना मुश्किल था इस बारे में राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था।

राजकुमार राव को जब हुआ यह अहसास

राजकुमार राव ने कहा, "फिल्म के लिए की गई वो 2 महीने की शूटिंग मेरी जिंदगी का आज तक का सबसे टॉर्चर करने वाला वक्त रहा है। मुझे उस किरदार से बाहर आने की झटपटाहट होने लगी थी क्योंकि मैं परेशान होने लगा था। मैं उन दिनों बीबीसी न्यूज बहुत ज्यादा देखा करता था ताकि उस एक्सेंट को बार-बार सुन सकूं। पैरिस में हमला हुआ और मैं जब वो क्लिप देख रहा था तो ओमार शेख के किरदार में रहते हुए पहली चीज जो मेरे दिमाग में आई वो थी- वेल डन (बढ़िया हुआ)। मैंने खुद को फौरन रोका कि नहीं। तुम यह क्या कह रहे हो। यह तो बहुत भयानक है।

राजकुमार राव ने बताया कि तब उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि उन्हें इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द खत्म करनी होगी। हंसल मेहता के निर्देशन में बनी इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खूब सराहा और इसे कई अवॉर्ड भी मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें