Notification Icon
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडMirzapur Pankaj Tripathi reacts to Panchayat actor Pankaj Jha comment of glamorising struggles

पंचायत के विधायक जी ने पंकज त्रिपाठी पर साधा था निशाना, अब मिर्जापुर एक्टर ने दिया जवाब, बोले- सहानुभूति...

कुछ वक्त पहले पंचायत एक्टर पंकज झा ने मिर्जापुर एक्टर पंकज त्रिपाठी पर निशाना साधा था। अब पंकज त्रिपाठी ने पंकज झा के बयान पर अपना जवाब दिया है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 June 2024 08:41 AM
share Share

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं। पंकज त्रिपाठी की वेब सीरीज मिर्जापुर का सीजन 3 जल्द ही रिलीज होने वाला है।मिर्जापुर के प्रमोशन के लिए पहुंचे एक इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने पंचायत एक्टर को जवाब दिया है। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में पंकज झा ने पंकज त्रिपाठी पर स्ट्रगल को ग्लैमराइज करने का आरोप लगाया था। अब मिर्जापुर एक्टर ने कहा है कि मैं कभी भी अपनी स्ट्रगल और जर्नी को रोमांटिसाइज नहीं करता हूं। 

पंकज त्रिपाठी बोले- मैनें कभी स्ट्रगल को रोमांटिसाइज नहीं किया

पंकज त्रिपाठी ने कहा कि वो ऐसे बयानों पर रिएक्ट नहीं करते हैं। इंडिया टुडे के साथ खास बातचीत में पंकज त्रिपाठी ने कहा, "मैनें कभी भी अपनी जर्नी या स्ट्रगल को रोमांटिसाइज नहीं किया है। हां, मैनें ये बोला है कि जब मैं काम ढूंढ रहा था तब मेरी पत्नी कमाई करती थीं। मैनें ये कभी नहीं कहा कि मैं कमर पर गमछा बांधकर अंधेरी स्टेशन के बाहर सोता था। जब हम मुंबई में शिफ्ट हुए तो हम खुश थे और हमारा जीवन अच्छा था। मैनें कभी भी उसे ग्लैमराइज करने या उससे सहानुभूति लेने की कोशिश नहीं ली।"

जरूरी नहीं कि लोग आपसे प्रेरित हों

उन्होंने आगे कहा, "हम अपनी खुद की जर्नी जीते हैं, खुद की लड़ाइयां लड़ते हैं। जब आप ऐसी स्टोरी पढ़ते या सुनते हैं, तो कुछ लोग उससे प्रेरित हो सकते हैं। और अगर वो नहीं भी होते हैं, तो वो कोई समस्या नहीं है। हर किसी को बस अपने तरीके से अपना जीवन जीना चाहिए।"

पंकज त्रिपाठी ने बताया कि उन्होंने किससे प्रेरणा ली

मिर्जापुर एक्टर ने कहा कि मैं ओम साहब (ओम पुरी), इरफान और मनोज भइया (मनोज बाजपेयी) से प्रेरित हुआ। मैनें बेशक उनसे प्रेरणा ली है। इसी तरह से कुछ लोग मेरी जर्नी या किसी और की जर्नी से मोटिवेट हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं है कि एक्टिंग या काम को लेकर ही, किसी भी वजह से कोई हमारी जर्नी के किसी भी हिस्से से जुड़ सकता है। 

मिर्जापुर एक्टर बोले- शोर से फर्क नहीं पड़ता

पंकज त्रिपाठी से जब पूछा गया कि दूसरे एक्टर्स से जब ऐसे बयान आते हैं तो क्या आपको बुरा लगता है। इसपर उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी नहीं। मैं उनमें से नहीं हूं जिसे तकलीफ हो। ये सारे शोर से मुझे फर्क नहीं पड़ता है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें