Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkrushna abhishek reaction on govinda attending arti s wedding, couple say he blessed our sons

कृष्णा अभिषेक-कश्मीरा ने मामा गोविंदा के पैर छू कर कही ये बात, मूड में नहीं नज़र आए ची-ची

  • मामा गोविंदा को शादी में देख कर खुश हुए कृष्णा और कश्मीरा। सालों पहले दोनों रिश्तों में बढ़ गया था तनाव।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 April 2024 06:52 AM
share Share
Follow Us on

कृष्णा अभिषेक और कश्मीरा शाह लंबे समय से बहन आरती की शादी में मामा-मामी गोविंदा के शामिल होने का इंतजार कर रहे थे। हल्दी, मेहंदी और संगीत की रस्म में इंडस्ट्री से कई सेलेब्स पहुंचे लेकिन मामा नहीं आए। एक्टर की उम्मीदें खत्म ही हो रही थी कि गोविंदा ने भांजी के फेरों से पहले वेन्यू पर ग्रैंड एंट्री ली और सभी को हैरान कर दिया। गोविंदा के आने से कृष्णा और कश्मीरा की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था। पैपराजी से बातचीत करते हुए एक्टर्स ने मामा के शादी में शामिल होने वाले पलों को बेहद खास बताया।

कृष्णा-कश्मीरा ने मामा गोविंदा से की मुलाकात

पैपराजी से बातचीत में कृष्णा ने कहा कि मामा के आने से हम सब बहोत खुश हैं। उन्होंने मामा के पैर छुए और उनका शुक्रियादा किया। आगे कश्मीरा ने बताया कि गोविंदा मामा ने उनके दोनों बेटों से मुलाकात की और उन्हें आशीर्वाद दिया। इससे वो बेहद खुश हैं। बता दें, कृष्णा के दोनों बेटों के जन्म के दौरान ही परिवार में विवाद हो गया था। लड़ाई के बाद कृष्णा ने कई मौकों पर मामा-मामी को अपने दोनों बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए बुलाया, लेकिन विवाद इतना बढ़ गया था कि कोई किसी से मिल ही नहीं पाया। आरती की शादी परिवार के लिए शुभ साबित हुई और गोविंदा ने कृष्णा-कश्मीरा के दोनों बेटों से पहली बार मिल कर उन्हें आशीर्वाद दिया।

गोविंदा का रिएक्शन

दूसरी तरह गोविंदा का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने पैपराजी से बातचीत में सिर्फ आशीर्वाद देने की बात कही। एक्टर को देख कर लग नहीं रहा था कि वो इस मौके पर बातचीत करना चाहते हैं। पहले उन्होंने पैपराजी को इग्नोर किया और बाद में हाथजोड़ कर दो शब्द कह कर अपनी बात खत्म कर दी।

आरती की शादी को बनाया ग्रैंड

आरती की शादी परिवार के लिए कई मायनों में खास साबित हुई। कृष्णा ने बहन की शादी को ग्रैंड बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। मुंबई के सबसे पोश जगहों पर शादी के सभी फंक्शन किये गये। हल्दी, मेहंदी संगीत के वीडियोज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। अब दुल्हन बनी आरती को दीपक चौहान के साथ देखा जा सकता है। इस ग्रैंड शादी में इंडस्ट्री से कई बड़े सेलेब्स पहुंचे थे।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें