Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडkareena kapoor reveals why she is not doing sex scene in films read

करीना कपूर इसलिए नहीं करती फिल्मों में सेक्स सीन, कहा-कहानी के लिए जरूरी नहीं

  • करीना कपूर ने हाल में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कभी किसी फिल्म में सेक्स सीन क्यों नहीं किया है। एक्ट्रेस ने सोसाइटी में ऐसे सीन और फिल्मों पर अपने विचारों पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने फिल्म चमेली में सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था।

Usha Shrivas लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 04:10 PM
share Share
Follow Us on
करीना कपूर इसलिए नहीं करती फिल्मों में सेक्स सीन, कहा-कहानी के लिए जरूरी नहीं

करीना कपूर इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक हैं। एक्ट्रेस ने अपने 25 साल के फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं। लेकिन कभी किसी भी फिल्म में इंटिमेट सीन्स नहीं किए। इस बारे में एक्ट्रेस ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बात की। एक्ट्रेस ने बताया उन्होंने अपने करियर में सोच समझकर फिल्मों का चयन किया है। एक्ट्रेस ने भी कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कहानी को आगे बढाने के लिए सेक्सुअल सीन की जरूरत है। एक्ट्रेस ने ये भी स्वीकार किया कि वो सेक्स सीन करने को लेकर सहज नहीं हैं।

करीना कपूर ने हाल में एक्टिविस्ट गिलियन एंडरसन से बातचीत में फिल्मों में इंटिमेट सीन पर अपनी राय राखी है। एक्ट्रेस ने बताया कि वो ऐसे सीन को लेकर कभी भी सहज नहीं थीं। करीना ने कहा, “हम इस पूरे विचार को उस तरह से नहीं देखते हैं। हम सेक्स या सेक्सुअलिटी को मानवीय अनुभव के तौर पर नहीं देखते हैं। स्क्रीन पर पेश करने से पहले हमें इसे वैसे देखना होगा और इज्जत देनी होगी। ऐसा मेरा विश्वास है।” करीना से जब पूछा गया कि उन्होंने कभी स्क्रीन पर सेक्स सीन क्यों नहीं किया तो इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, “मुझे व्यक्तिगत रूप से लगता है कि कहानी बढाने के लिए ये जरूरी नहीं है। ये कुछ ऐसा नहीं है जिसपर मुझे यकीन हो। मुझे पता है ये सब करने में मैं कभी सहज नहीं होउंगी। मैंने ये कभी नहीं किया।”

करीना ने आगे बताया कि एक महिलाओं की इच्छाएं और की सेक्सुअलिटी अभी भी समाज में सामान्य नहीं है। एक्ट्रेस ने कहा, “जहां से मैं आती हूं, वहां हम अभी भी उतने खुले नहीं हैं कि कहानी को उस तरह से पेश किया जाए, जिस तरह से आप इसे खुले तौर पर महसूस कर सकते हैं। जबकि वेस्ट में महिलाओं की इच्छाओं को खुले तौर पर पेश किया जाता है।" बता दें, करीना ने अपनी फिल्म चमेली में एक सेक्स वर्कर की भूमिका निभाई थी। ये उनके लिए एक चैलेंजिंग रोल था। एक्ट्रेस ने कहा उस समय उनकी उम्र कम थी और वो खुद बहुत कुछ सीख रही थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें